मुंबई : गेमिंग से आगे बढ़ा विंज़ो, लॉन्च किया विंज़ो टीवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मुंबई : गेमिंग से आगे बढ़ा विंज़ो, लॉन्च किया विंज़ो टीवी

  • माइक्रोड्रामा कंटेंट की सबसे बड़ी लाइब्रेरी

Winzo-tv-launch
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म विंज़ो—जो 15 भाषाओं में ईस्पोर्ट्स और सोशल फॉर्मेट्स में 100 से अधिक गेम्स उपलब्ध कराता है और जिसके 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं—ने दुनिया की पहली ग्लोबल शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप लॉन्च की है। इस अनूठी पहल का मकसद माइक्रोड्रामा क्रिएटर्स को अंतर्राष्ट्रीय मंच और वैश्विक दर्शकों से जुड़ने का अवसर देना है। इस प्रतियोगिता में चयनित क्रिएटर्स को प्रोडक्शन डील्स, प्रोजेक्ट शुरू करने हेतु 100% स्पॉन्सरशिप और विंज़ो टीवी के ओरिजिनल कंटेंट के लिए दीर्घकालिक साझेदारियों का मौका मिलेगा। आर्थिक लाभों के साथ-साथ उन्हें 250 मिलियन यूज़र्स तक पहुँच और विंज़ो के प्रमुख आयोजनों में विज़िबिलिटी भी प्राप्त होगी। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन स्टोरीटेलिंग की गुणवत्ता और प्रामाणिकता पर आधारित होगा, जबकि अंतिम विजेताओं का चयन ऑडियंस एंगेजमेंट मेट्रिक्स के आधार पर किया जाएगा।


विंज़ो के सह-संस्थापक पावन नंदा ने कहा, “भारत की सांस्कृतिक पूंजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमने विंज़ो को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जो पहले गेमिंग और अब स्टोरीटेलिंग के जरिए क्रिएटर्स को अवसर देता है। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय प्रतिभा और कला वैश्विक स्तर पर ड्रामा का नेतृत्व करे।” 2018 से अब तक विंज़ो इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट में अग्रणी रहा है और भारत, ब्राज़ील तथा अमेरिका में 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स को जोड़े रखा है। कंपनी के पास 100 से अधिक गेम्स का पोर्टफोलियो है और यह डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपोर्ट्स में भारत का मजबूत चेहरा बन चुकी है। 24 अगस्त 2025 को विंज़ो टीवी लॉन्च करके कंपनी ने गेम्स से आगे बढ़कर लोकल लैंग्वेज और मोबाइल-फर्स्ट फॉर्मेट्स में स्टोरीज तक विस्तार किया। शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोड्रामा लाइब्रेरी तैयार करना है। क्रिएटर्स इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विज़न को साकार कर सकते हैं और भारत की अगली बड़ी सांस्कृतिक निर्यात गाथा का हिस्सा बन सकते हैं। रुचि रखने वाले क्रिएटर्स अपनी एंट्रीज www.winzotv.com पर जमा कर सकते हैं। वहीं, प्रोडक्शन हाउसेज़ और कंटेंट पार्टनर्स, जो 15 भाषाओं और 250 मिलियन यूज़र्स के नेटवर्क का लाभ उठाना चाहते हैं, वे विंज़ो से   partnerships@winzogames.com पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: