- माइक्रोड्रामा कंटेंट की सबसे बड़ी लाइब्रेरी
विंज़ो के सह-संस्थापक पावन नंदा ने कहा, “भारत की सांस्कृतिक पूंजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमने विंज़ो को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जो पहले गेमिंग और अब स्टोरीटेलिंग के जरिए क्रिएटर्स को अवसर देता है। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय प्रतिभा और कला वैश्विक स्तर पर ड्रामा का नेतृत्व करे।” 2018 से अब तक विंज़ो इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट में अग्रणी रहा है और भारत, ब्राज़ील तथा अमेरिका में 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स को जोड़े रखा है। कंपनी के पास 100 से अधिक गेम्स का पोर्टफोलियो है और यह डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपोर्ट्स में भारत का मजबूत चेहरा बन चुकी है। 24 अगस्त 2025 को विंज़ो टीवी लॉन्च करके कंपनी ने गेम्स से आगे बढ़कर लोकल लैंग्वेज और मोबाइल-फर्स्ट फॉर्मेट्स में स्टोरीज तक विस्तार किया। शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोड्रामा लाइब्रेरी तैयार करना है। क्रिएटर्स इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विज़न को साकार कर सकते हैं और भारत की अगली बड़ी सांस्कृतिक निर्यात गाथा का हिस्सा बन सकते हैं। रुचि रखने वाले क्रिएटर्स अपनी एंट्रीज www.winzotv.com पर जमा कर सकते हैं। वहीं, प्रोडक्शन हाउसेज़ और कंटेंट पार्टनर्स, जो 15 भाषाओं और 250 मिलियन यूज़र्स के नेटवर्क का लाभ उठाना चाहते हैं, वे विंज़ो से partnerships@winzogames.com पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें