सीहोर : गैर हिन्दूओं का आना सख्त मना है का बैनर...... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 सितंबर 2025

सीहोर : गैर हिन्दूओं का आना सख्त मना है का बैनर......

  • कुबेरेश्वरधाम पहुंचकर पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष खान ने की गौसेवा कुबेर भंडारी के किए दर्शन 
  • गाय देश की धरोहर,मुस्लिम भी है गौपालक, पूरे समाज पर गौमांस खाने के आरोप गलत
  • सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश और मुस्लिम समाज का किया अपमान माफी मांगे महाराज- नौशाद खान  

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। कथा वाचक के द्वारा संपूर्ण मुस्लिम समाज के लोगों पर गौमांस भक्षण करने के आरोप पर पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी नौशाद खान ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। करोड़ों लोगों के श्रद्धाभक्ति आस्था के केंद्र कुबेरेश्वरधाम के बाहर लगाए गए गैर हिन्दूओं का आना सख्त मना है जैसे बेनर को लेकर भी उन्होने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होने गुरूवार को कुबेरेश्वरधाम पहुंचकर गौशाला में गायों को घास खिला कर गौसेवा की और बाबा कुबेर भंडारी के दर्शन किए। विश्व विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पंडि़त प्रदीप मिश्रा के ऑनलाईन जारी कथा में व्यक्त होने के कारण खान उनसे भेंटवार्ता नहीं कर पाए।


खान ने कहा कि वह प्रतिदिन गाय को रोटी देते है हर रोज उनके घर में एक रोटी गाय के लिए ही बनाई जाती है गाय का मांस खाना मुस्लिम समाज के अनेक पांच वक्त के नमाजियों के लिए बड़ा गुनाह है, अनेक मुस्लिम किसान गौपालक है गाय बछड़ों की सेवा करते है, कुछ लोगों के कृत के कारण पूरे समुदाय को बदनाम नहीं किया जा सकता है। कथा वाचक ने संपूर्ण मुस्लिम समाज को गौमांस भक्षक कहा है गाय हमारे देश में पूजनीय है देश की धरोहर है गाय का दूग्ध हमारे बच्चे भी पीते है। यह कथा वाचक हमेशा शहर के सौहार्द को बिगाडऩे के लिए विवादित बयान देते है। गौमाता का भी यह अपमान करते है और मुस्लिम समुदाय पर भी गलत टिप्पणी की गई है। कथा वाचक को माफी मांगनी चाहिए और हमारे शहर का दुनिया में नाम करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा से उन्हे सीखना चाहिए।


कुबेरेश्वरधाम के बाहर अज्ञात लोगों के द्वारा लगाए गए गैर हिन्दूओं का आना सख्त मना है जैसे बेनर को लेकर पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी नौशाद खान ने कहा कि कुबेरेश्वरधाम भगवान का धाम है भगवान के घर आने पर कोई भी रोक नहीं लगा सकता है उन्होने कहा वह अपने परिवारजनों मित्रों के साथ कई बार कुबेरेश्वरधाम जा चुके है शहर में अनेक मुस्लिम समाज के लोग है जो कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा का पुष्प मालाऐं पहनाकर सम्मान कर चुके है बाहर भी मुस्लिम समाज के लोग उनका हदृय से सम्मान करते है। पङ्क्षडत जी ने कभी हिन्दू मुस्लिम जैसी बात नहीं की है। मंदिर मस्जिद दरगाह गुरूद्वारा चर्च ईश्वर के घर है यह किसी के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। आज कुबेरेश्वरधाम गया किसी ने मुझे नहीं रोका, गाय को चारा खिलाया बाबा कुबेर भंडारी के दर्शन किए सभी ने आदर सम्मान दिया। शहर का माहौल खराब करने वालों पर शासन प्रशासन पुलिस को स्वयं संज्ञान लेकर सख्त कानूनी कार्रवाही करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: