पटना : कृषि अनुसंधान परिसर में सत्यनिष्ठा शपथ के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

पटना : कृषि अनुसंधान परिसर में सत्यनिष्ठा शपथ के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

Aggriculture-awareness-week
पटना (रजनीश के झा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने सभी कार्मिकों को सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई। अपने संबोधन में डॉ. अनुप दास ने जीवन और कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा एवं उत्तरदायित्व के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल कुछ व्यक्तियों या सतर्कता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक कर्मचारी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कार्मिकों से ईमानदारी, निष्पक्षता और नियमों के प्रति निष्ठा को अपनाने का आह्वान किया, ताकि भ्रष्टाचार-मुक्त एवं पारदर्शी कार्यसंस्कृति को और सुदृढ़ बनाया जा सके।


इस अवसर पर डॉ. अमिताभ डे, सतर्कता अधिकारी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने जानकारी दी कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के मुख्यालय तथा केंद्रों पर विभिन्न जन-जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर श्री पुष्पनायक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, तथा श्री रजत दास, वित्त एवं लेखा अधिकारी ने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कर्मचारी अपने दैनिक कार्यों में किस प्रकार सतर्कता और पारदर्शिता बनाए रख सकते हैं तथा अपने सहयोगियों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों की पुष्टि के बाद स्वीकृति देना, वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना और नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करना जैसी सावधानियाँ सतर्कता का अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: