- गैर जनपदीय कांग्रेस नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य गरीब और असहाय वर्ग की मदद करना तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर न्याय दिलाना है। हमारे नेता राहुल गांधी सदैव इस दिशा में तत्पर रहते हैं। राजनीतिक सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की जनता अब सब समझ चुकी है, बिहार में गठबंधन सरकार बनना तय है।तेरहवीं कार्यक्रम के बाद अजय राय अपने दल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। इस मौके पर जिले से उपस्थित कांग्रेस नेताओं में सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, मणि प्रकाश दुबे, शिवा कांत तिवारी, कलीमुल्लाह सिद्दीकी, इंजीनियर देवी प्रकाश दुबे, बाबर खान, माधुरी रावत, पंडित रामनरेश महाराज, शोभा दुबे, प्रशांत शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, चौधरी मोइन राइन, निजामुद्दीन, अजय बच्चा, नजमी कमर, आरिफ खान, इशरत खान, मोहम्मद रज्जाक, नसीम अंसारी, इंद्रजीत लोधी, सलीम शेख, हम्माद हुसैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें