मुंबई : अनंतम हाईवेज़ ट्रस्ट का आईपीओ 7 अक्टूबर से खुलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

मुंबई : अनंतम हाईवेज़ ट्रस्ट का आईपीओ 7 अक्टूबर से खुलेगा

Anantam-highways-trust-ipo
मुंबई (अनिल बेदाग): सड़क परिसंपत्तियों में निवेश, स्वामित्व और प्रबंधन के उद्देश्य से गठित अनंतम हाईवेज़ ट्रस्ट अपनी इकाइयों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम मंगलवार, 7 अक्टूबर, 2025 को खोलेगा। इस निर्गम का मूल्य दायरा ₹98 से ₹100 प्रति इकाई तय किया गया है। निवेशकों के लिए यह इश्यू गुरुवार, 9 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा। कुल मिलाकर, ट्रस्ट इस पेशकश के माध्यम से ₹4000 मिलियन तक की इकाइयां जारी करेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया सोमवार, 6 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इकाइयों की लिस्टिंग का प्रस्ताव बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर किया गया है। लिस्टिंग के लिए दोनों एक्सचेंज से ट्रस्ट को क्रमशः 17 जून और 18 जून, 2025 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। इस पेशकश के बाद कुल बकाया इकाइयों का कम से कम 18.39% हिस्सा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगा। निर्गम संरचना के अनुसार, इश्यू साइज का न्यूनतम 25% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। अन्य आवेदकों को कम से कम 150 इकाइयों के लॉट और उसके बाद 150 के गुणकों में आवेदन करना होगा। इस इन्विट का प्रायोजक अल्फा अल्टरनेटिव्स फंड एडवाइजर्स एलएलपी है। वहीं, अल्फा अल्टरनेटिव्स फंड-इंफ्रा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड निवेश प्रबंधक की भूमिका निभा रहा है और एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड ट्रस्टी है।

कोई टिप्पणी नहीं: