मुंबई : देवाशीष सरगम-सुहर्ष ने भरी इंडी म्यूज़िक की नई उड़ान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

मुंबई : देवाशीष सरगम-सुहर्ष ने भरी इंडी म्यूज़िक की नई उड़ान

Music-promo
मुंबई (अनिल बेदाग): ‘काफ़िर दीवाना’ का प्रोमो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। रिलीज़ के महज़ 24 घंटे के भीतर इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ दर्ज कर चुका है। शानदार सिनेमाई अपील, सुरीली धुन और सुहर्ष राज की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस गीत के साथ सुहर्ष राज बतौर गायक और अभिनेता अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को आकार दिया है देवाशीष सरगम (राज) ने जो इसके लेखक, निर्देशक और संगीतकार भी हैं। समीक्षकों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय इंडी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। गीतकार कुमार के भावनात्मक बोलों ने इसमें और गहराई भर दी है।


संगीतमय पृष्ठभूमि से आने वाले सुहर्ष बचपन से ही संगीत सीखते रहे हैं और कई इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘काफ़िर दीवाना’ में उनकी दमदार आवाज़ और नैचुरल एक्टिंग दर्शकों को गहराई से प्रभावित कर रही है। गायन और अभिनय के अलावा, वे गिटार इंस्ट्रक्टर भी हैं और साथ ही क़ानून की पढ़ाई कर रहे हैं, जो उनके अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करता है। इस गीत का निर्माण मूनव्हाइट फ़िल्म्स के बैनर तले शिप्रा राज और सुवाशित राज ने किया है। ‘काफ़िर दीवाना’ केवल एक म्यूज़िकल ट्रैक नहीं है—यह जुनून, शायरी और भावनाओं का अनूठा सिनेमाई संगम है। दमदार कहानी, शानदार म्यूज़िक और विश्वस्तरीय प्रोडक्शन इसे सिर्फ़ गाना नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव बना रहा है। टीज़र की जबरदस्त सफलता ने सुहर्ष राज को भारत के सबसे चर्चित नए टैलेंट्स में शुमार कर दिया है। ‘काफ़िर दीवाना’ 4 अक्टूबर 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: