पटना : दीघा चुनाव प्रचार में कल पहुंचेंगे योगेन्द्र यादव, माले महासचिव का सिवान दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

पटना : दीघा चुनाव प्रचार में कल पहुंचेंगे योगेन्द्र यादव, माले महासचिव का सिवान दौरा

Deepankar-caimpaign
पटना (रजनीश के झा)। दीघा से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार दिव्या गौतम के लिए देश के जाने-माने राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव चुनाव प्रचार करेंगे. कल वे शास्त्रीनगर स्थित नंद गांव में एक नागरिक संवाद को संबोधित करेंगे. इस बीच, आज दिव्या गौतम ने दीघा के विभिन्न इलाकों में सघन प्रचार अभियान को संगठित किया. कोशल नगर, धिराचक, रघुनाथ टोला, शिवपुरी नहर पर, इंद्रपुरी, गोसाई टोला, मैनपुरा आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इंद्रपुरी के रोड नंबर 10 में चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. उनके साथ जनसंपर्क में एमएलसी शशि यादव सहित आइसा सहित अन्य छात्र-युवा संगठनों के कार्यकर्ता लगातार लगे हुए हैं. भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित माले के सभी स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा एक बार फिर से शुरू हो गया है. आज से वे सिवान दौरे पर हैं. सिवान में उन्होंने दरौली, दरौंदा और जिरादेई विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार को संबोधित किया.


योगेन्द्र यादव और लक्ष्मण यादव भी सभा को करेंगे संबोधित

योगेन्द्र यादव के साथ-साथ युवा बुद्धिजीवी लक्ष्मण यादव भी भाकपा-माले के प्रत्यााशियों के पक्ष में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. 30 अक्टूबर को दीघा में चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद योगेन्द्र यादव सिवान में दर्जनों सभाओं को माले प्रत्याशियों के पक्ष में संबोधित करेंगे.


विभिन्न नेताओं ने इलाके की कमान संभाली

माले के वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य रवि राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने भोजपुर जिले में प्रचार को केंद्रित किया है. महिलाओं की अलग से प्रचार टीम निकाली जा रही है. छात्र-युवाओं का जत्था सोशल मीडिया प्रचार में शामिल है. सिवान में का. धीरेन्द्र झा सेंटर कर रहे हैं. भोरे में पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय ने मोर्चा संभाल लिया है. राजगीर में झारखंड के नेता हलधर महतो और जनार्दन प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखे हैं. का. अमर ने पालीगंज, अरवल व घोषी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. काराकाट में माले सांसद का. राजाराम सिंह प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. पार्टी की ओर से प्रचार अभियान के लिए चुनावी गीत भी जारी किए जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: