योगेन्द्र यादव और लक्ष्मण यादव भी सभा को करेंगे संबोधित
योगेन्द्र यादव के साथ-साथ युवा बुद्धिजीवी लक्ष्मण यादव भी भाकपा-माले के प्रत्यााशियों के पक्ष में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. 30 अक्टूबर को दीघा में चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद योगेन्द्र यादव सिवान में दर्जनों सभाओं को माले प्रत्याशियों के पक्ष में संबोधित करेंगे.
विभिन्न नेताओं ने इलाके की कमान संभाली
माले के वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य रवि राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने भोजपुर जिले में प्रचार को केंद्रित किया है. महिलाओं की अलग से प्रचार टीम निकाली जा रही है. छात्र-युवाओं का जत्था सोशल मीडिया प्रचार में शामिल है. सिवान में का. धीरेन्द्र झा सेंटर कर रहे हैं. भोरे में पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय ने मोर्चा संभाल लिया है. राजगीर में झारखंड के नेता हलधर महतो और जनार्दन प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखे हैं. का. अमर ने पालीगंज, अरवल व घोषी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. काराकाट में माले सांसद का. राजाराम सिंह प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. पार्टी की ओर से प्रचार अभियान के लिए चुनावी गीत भी जारी किए जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें