दिल्ली : दीपावली मिलन समारोह में ब्रह्म कोटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाज में भाईचारे और एकता का संदेश दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

दिल्ली : दीपावली मिलन समारोह में ब्रह्म कोटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाज में भाईचारे और एकता का संदेश दिया

Dipawali-milan-samaroh
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। आनंद पर्वत स्थित ब्रह्म कोटी चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) ने दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर सामाजिक एकता और सेवा की भावना को मजबूत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील गर्ग (तिरपाल वाले) को राम दरबार का स्मृति चिन्ह देकर ट्रस्ट के सदस्यों ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल, पंडित त्रिलोक चंद शर्मा, मनोज अग्रवाल, दुलीचंद और रमेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर भोजन किया और दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रेम, सद्भावना और आशा का संदेश फैलाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मिक प्रकाश, मानवीय सहयोग और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से मिलकर सेवा और सहयोग का भाव रखने पर जोर दिया, क्योंकि यही सच्चे अर्थों में विकास की नींव है।


कार्यक्रम के दौरान ब्रह्म कोटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाज सेवा, शिक्षा, धर्म और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। सम्मानित अतिथियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और गरीबों की सहायता जैसे क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही है और भविष्य में भी वंचित वर्ग के कल्याण एवं सामुदायिक विकास के लिए नई योजनाओं की शुरुआत करेगी। वक्ताओं ने समारोह में कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजन न केवल आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि लोगों में सेवा, सहयोग और सद्भाव की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। समारोह के अंत में अध्यक्ष बाबूलाल ने उपस्थित नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “दीपों की यह रोशनी हर घर में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ट्रस्ट समाजसेवा की इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र में शांति, एकता और समृद्धि की सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के मन में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक एकजुटता का भाव उत्पन्न किया। इस समारोह ने स्पष्ट कर दिया कि ब्रह्म कोटी चेरिटेबल ट्रस्ट समाज में भाईचारे, सहयोग और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देने में लगातार सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं: