- निशुल्क आटा दाल चावल कपड़े बम पटाखे कंबल तेल साबुन कपड़े पाकर खिल उठे महिलाओं और बच्चों के चहरे
गरीब बस्ती में रहने वाली महिलाओं और पुरुषों बच्चों को बापू के शिष्यों ने आटा, दाल,चावल,नमक, बर्तन, कंबल, मिठाई, तेल व नगद राशि, सामग्री वितरण के दौरान वार्षिक कैलेंडर, ऋषि प्रसाद पुस्तक और ज्ञानवर्धक साहित्य का वितरण भी किया गया। योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष के के विश्वकर्मा और वरिष्ठ संरक्षक सुदर्शन राय के द्वारा बापूजी की प्रेरणा से सभी निर्धन गरीब लोगों को शराब गांजा जुआ सट्टा गुटका पान मसाला बीड़ी सिगरेट का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री योग विधान सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी बस्ती के महिला पुरुष बच्चों को दी गई। समिति संरक्षक सुदर्शन राय ने बताया कि बापूजीकी प्रेरणा से हम सभी दीपावली पर्व को लेकर गरीब असहाय लोगों के घर पहुंच कर दीप जला रहे है जिस की वह भी दीपावली का त्यौहार खुशियों के साथ बना सके। समिति अध्यक्ष के के विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे पर्वों का असली उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्गों में भी खुशियां बांटना है, इसलिए बापूजी के शिष्य साल भर कहीं न कहीं ऐसे आयोजन करते रहते हैं आगामी समय में भी निरंतर सेवाकार्य इसी प्रकार चलते रहेंगे। कार्यक्रम में योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें