समस्तीपुर : चुनाव ने किसान को किया बर्बाद, खरीददार नहीं, सब्जी की कीमत धराम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

समस्तीपुर : चुनाव ने किसान को किया बर्बाद, खरीददार नहीं, सब्जी की कीमत धराम

  • सब्जी व्यवसाय को इमरजेंसी सेवा में शामिल कर गाड़ी पकड़ने पर रोक लगे : सुरेंद्र प्रसाद सिंह
  • चुनाव किसानों के लिए बर्बादी का सबब : ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह

Farmer-bihar
ताजपुर/समस्तीपुर, 30 अक्टूबर, बिहार विधानसभा चुनाव किसानों के लिए बर्बादी का सबब है। गाड़ी पकड़ने के डर से व्यापारी नहीं पहुंच रहे हैं कारण है सब्जी की कीमत धराम हो गया है। इससे किसान बर्बाद हो रहे हैं। किसानों की शिकायत पर गुरूवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार ने भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोतीपुर सब्जी मंडी में व्यापारी, किसान एवं गद्दीदार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, पटना आदि जगहों के व्यापारी सब्जी खरीदने मोतीपुर मंडी आते हैं। चुनाव के कारण बिहार छपरा, भागलपुर आदि जगहों पर गाड़ी पकड़ने से व्यापारियों में हड़कंप है। वे मोतीपुर मंडी आना बंद कर दिए हैं। परिणाम स्वरूप सब्जी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई है। फूलगोभी 10-12 रूपये किलो, बंधा गोभी 10-12 रूपये किलो, बैंगन 15 रूपये किलो, मूली 10-15 रूपये किलो, परवल 20 रूपये किलो, धनिया पत्ता 50 रूपये किलो, मिर्ची 50 रूपये किलो, कद्दू 10 रूपये प्रति पीस की दर से ब्रिक्री शुरू हुआ। बाबजूद अधिकतर किसानों की सब्जी मंडी में पड़ी रह गई।  भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सब्जी को इमरजेंसी सेवा में शामिल कर सब्जी की गाड़ी चुनाव कार्य हेतु पकड़ने पर रोक लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: