समस्तीपुर, 30 अक्टूबर, एनडीए के घटक दल के नेता हम के जीतनराम मांझी, लोजपा (रा) के चिराग पासवान, सांसद शांभवी चौधरी आदि घटना र परिवारवादी को भाजपा के चुनावी मंच पर दाये-बाये बैठाकर इंडिया गठबंधन के परिवारवाद पर भाजपा नेताओं द्वारा भाषण झारना हास्यास्पद मामला है। उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उजियारपुर में दिया गया भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि खुद अमित शाह के बेटे जय शाह बिना कोई पूर्व योग्यता के बीसीसीआई के चेयरमैन बने बैठे हैं। जीतनराम मांझी एवं चिराग पासवान अधिकतर टिकट अपने परिवारजनों के बीच ही बांटते रहे हैं। समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी जिनका राजनीति से कोई नाता नहीं था, मंत्री अशोक चौधरी के बेटी होने के कारण दिल्ली से पैराशूट से समस्तीपुर लैंड की और एमपी बन गई। भाजपा खासकर एनडीए खुद परिवारवाद में नंबर वन है और दूसरे दलों पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है। जनता इस चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाकर परिवारवाद पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा-जदयू नेताओं को सबक सीखाएगी।
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025
समस्तीपुर : परिवारवाद पर भाजपा नेता का भाषण हास्यास्पद : सुरेंद्र
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें