सीहोर : राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल डायमंड ने हासिल की जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

सीहोर : राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल डायमंड ने हासिल की जीत

Free-style-sehore
सीहोर। गत दिनों जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शहर के प्रतिभाशाली कुश्ती खिलाड़ी डायमंड संधानी ने उज्जैन में 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए निजी स्कूल के अजीत सिंह ने बताया कि डायमंड संधानी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी है और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल की प्राचार्य मनीषा, संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, विष्णु प्रजापति, रमेश आहुजा, रतन आसुदानी, नरेश आसुदानी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, हरीशचंद्र आर्य आदि ने 13 वर्षीय डायमंड को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: