सीहोर : MPCA के मैनेंजमेंट कमेटी के अधिकारियों ने किया बीएसआई मैदान का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

सीहोर : MPCA के मैनेंजमेंट कमेटी के अधिकारियों ने किया बीएसआई मैदान का निरीक्षण

Ground-inspaction-sehore
सीहोर। आगामी दिनों में शहर के बीएसआई मैदान पर होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेंजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों ने मैदान के समतलीकरण आदि कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के निर्देश पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी सहित अन्य ने एमपीसीए मैनेंजमेंट कमेटी के अमिताब विजयवर्गीय, पिन्टू चतुर्वेदी, भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शांति जैन, हर्ष पांडे आदि का स्वागत डीसीए के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, वरुण शर्मा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, नागेन्द्र व्यास, सुनील जलोदिया, हेमंत केसरिया, महेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, अभिषेक परसाई आदि ने किया। शहर के एक मात्र क्रिकेट मैदान बीएसआई मैदान पर इन दिनों बारिश के पश्चात पौधारोपण और समतलीकरण कार्य किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे क्रिकेट का अभ्यास करने आते है और क्रिकेट अकादमियों के द्वारा यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी की देखरेख में मैदान के कायाकल्प का कार्य जारी है। आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिता के बारे एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सीनियर खिलाड़ियों ने मैदान का निरीक्षण किया। दीपावली के पश्चात भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से ट्रायल मैच और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


मैदान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में यहां पर दो अकादमी में हर साल करीब दो सौ से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर एकलव्य क्रिकेट अकादमी और पीपीसीए के कोच यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करते आ रहे है। इस मौके पर एमपीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से भेंट की। एसोसिएशन के सचिव श्री तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष एवं विधायक श्री राय के विशेष प्रयासों से मैदान का कायाकल्प किया जा रहा है, इस मैदान पर होने वाली प्रतियोगिता के बल पर पिछले तीन साल में अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: