एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दौर में बालिका वर्ग में विभिन्न मुकाबले खेले गए थे। इसमें 5-से-6 वर्ष की आयु वर्ग में सीहोर की श्री तिवारी ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान सीहोर विधि मारन, तीसरा स्थान भी सीहोर अश्विका शर्मा, 7 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान हरदा की लविका भिलाला, दूसरा स्थान सीहोर शिवन्या सिंह, तीसरा स्थान निमशा झलावा और सुकृति वितारी ने हासिल किया। इसके अलावा 9-से-10 साल की आयु वर्ग में प्रथम स्थान हरदा की नंदनी तंवर, दूसरा स्थान भोपाल की सौम्या मीना के अलावा तीसरा स्थान सीहोर वृन्दा तिवारी-इंदौर की विधिका जाट रही। 11 से 12 की आयु वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर अफिया खान, दूसरा स्थान भोपाल की झलक भारती और तीसरा स्थान आकाषि सूर्यवंशी सीहोर, साक्षी चौहान सीहोर। 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग में सीहोर की पायल बागवान सीहोर, दूसरा स्थान प्रियांशी वर्मा सीहोर। 15 से 16 वर्ष में प्रथम स्थान हरदा की संध्या सिटोले, दूसरा स्थान सुनीता मीना हरदा, तीसरा स्थान भोपाल की प्रेरणा अहिरवार भोपाल और सीहोर नाजिय शाह रही। जिनका एसोसिएशन की ओर से कोच त्रबंयक ठाकुर, साधना परमार, राशि अग्रवाल, नीतू लोधी, नरेंद्र गौर, शैलेंद्र राय, मोहित कसौटिया, सोनू शर्मा, पंकज वर्मा आदि ने सम्मान किया।
सीहोर। शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंच देने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए लंबे समय से मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान एक दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शहर के इंदौर नाके स्थित बजरंग कालोनी में किया गया। प्रतियोगिता में करीब 250 से अधिक कराटे खिलाड़ी पूरे प्रदेश के शामिल हुए। इनमें से 90 कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए है। इनका चयन महाराष्ट्र में जनवरी में होने वाली नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर के द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर बालागुरु के, समाजसेवी अखिलेश राय, संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित अन्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें