पटना : जन सुराज पार्टी की दूसरी सूची जारी, 14 EBC, 10 ओबीसी और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

पटना : जन सुराज पार्टी की दूसरी सूची जारी, 14 EBC, 10 ओबीसी और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट

प्रशांत किशोर ने भागलपुर विधानसभा से प्रसिद्ध वकील अमर कांत झा की उम्मीदवारी का किया ऐलान, कहा - अमरकांत झा ने दंगा पीड़ित मुस्लिमों को न्याय दिलाने और उनके पुनर्वास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

Jan-suraj-secind-list
पटना (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आज सोमवार को बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस दौरान पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, वरिष्ठ नेता मोनाजिर हसन, बसंत चौधरी, किशोर कुमार, सुभाष कुशवाहा, सुधीर शर्मा, ललन यादव, रामबली सिंह चंद्रवंशी, सरवर अली भी मौजूद रहे। प्रशांत किशोर ने इस दौरान भागलपुर के वरिष्ठ वकील अमरकांत झा का परिचय कराते हुए भागलपुर विधानसभा से उनकी उम्मीदवारी घोषित की। उन्होंने अमरकांत झा के बारे में बताया कि उन्होंने भागलपुर दंगों के पीड़ित सैकड़ों मुस्लिम परिवारों का केस लड़ा। उनका पुनर्वास कराया। फिर से जिंदगी शुरू करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। आज जन सुराज का हिस्सा बन रहे हैं और भागलपुर से उम्मीदवार भी होंगे।


उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि हर समाज से अच्छे लोग निकाल कर लाएंगे। साथ ही उन्होंने पूर्वी चंपारण के सुगौली से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व  मंत्री रामचंद्र सहनी का भी पार्टी में स्वागत किया। कहा कि चंपारण में रामचंद्र सहनी से ज्यादा सम्मानित शायद ही कोई राजनीतिक सामाजिक जीवन में होगा। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि आज ही खबर आई है कि लालू परिवार के ख़िलाफ़ चार्जशीट फाइल हो गया है। यह बताता है कि किस तरह के लोग दूसरे दलों में रहे हैं। हम लोग बहुत मेहनत कर, एक एक नाम पर चर्चा कर निर्णय करते हैं। हमें उम्मीद है कि बिहार के लोग इस लिस्ट का स्वागत करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज जारी लिस्ट में 19 सुरक्षित सीट(18 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति) और 46 सामान्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। सामान्य सीटों में अति पिछड़ा वर्ग के 14 (10 हिन्दू, 4 मुस्लिम) उम्मीदवार हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग से 11 और 14 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। साथ ही नालंदा के हरनौत (सामान्य) विधानसभा सीट से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है। 


दूसरी लिस्ट में शामिल प्रमुख विधानसभा क्षेत्र और उनके उम्मीदवारों में शामिल हैं नौतन से संतोष चौधरी, नरकटिया से लालबाबू यादव, केसरिया से पप्पू खान, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, चिरैया संजय सिंह, शिवहर से नीरज सिंह, रीगा से कृष्णा मोहन, बथनाहा से नवल किशोर चौधरी, सीतामढ़ी से जियाउद्दीन खान, हरनौत से कमलेश पासवान, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, राजनगर से डॉ सुरेंद्र दास, त्रिवेणीगंज से प्रदीप राम, नरपतगंज से जनार्दन यादव, कस्बा से इत्तेफाक आलम, रूपौली से आमोद कुमार, कटिहार से डॉ गाजी शारिक, सोनबर्सा (सहरसा) से सत्येन्द्र हाजरा, गोरियाकोठी से एजाज अहमद सिद्दीकी, महनार से डॉ राजेश चौरसिया, उजियारपुर से दुर्गा प्रसाद सिंह, कहलगांव से मंजर आलम, तारापुर से डॉ संतोष सिंह, जमालपुर से ललन जी यादव, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी, मसौढ़ी से राजेश्वर मांझी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बक्सर से तथागत हर्षवर्धन, चैनपुर से हेमंत चौबे। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, राजीव रंजन, तारिक चंपारणी और अनुकृति समेत कई नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: