सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय कला महोत्सव में रचा इतिहास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 26 अक्टूबर 2025

सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय कला महोत्सव में रचा इतिहास

  • अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

Kala-mahotsav-sehore
सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने कला के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भोपाल स्थित भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कला महोत्सव में परिसर की छात्राओं ने आदिवासी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के कला महोत्सव हेतु किया गया है, जहां वे मध्यप्रदेश का नेतृत्व करते हुए अपने राज्य का गौरव बढ़ाएंगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की अपर परियोजना संचालक, (समग्र शिक्षा अभियान) श्रीमती मनीषा सेतिया द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने छात्राओं के आत्मविश्वास, टीम भावना और लोककला के प्रति समर्पण की  प्रशंसा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय प्रबंधन के निरंतर सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि चयनित छात्राएं अब पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो हमारे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इस अद्भुत उपलब्धि पर कन्या शिक्षा परिसर परिवार, प्रबंधन समिति एवं सूर्या फाउंडेशन ने सभी छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: