इस असवर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेश सुनील कुमार झा ने कहा कि वीडियो अलबम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें युगल गीत प्रस्तुत किया गया है, जो मैथिली संगीत में अपेक्षाकृत कम देखने को मिलता है। ‘छठिक कबुला’ पारंपरिक स्वरूप के साथ समकालीन प्रस्तुति का उदाहरण है, जो नई पीढ़ी को अपनी लोकसंस्कृति से जोड़ने का प्रयास करता है। रिलीज़ कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह गीत न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि मिथिला की लोकआस्था और सांस्कृतिक पहचान का जीवंत प्रतीक भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रचना छठ महापर्व के अवसर पर हर घर में गूंजेगी और मैथिली संगीत जगत में एक नई पहचान बनाएगी। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, संगीत प्रेमियों और पत्रकारों ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि ‘छठिक कबुला’ जैसे प्रयास मैथिली भाषा और संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
मधुबनी (रजनीश के झा) : गौशाला चौक स्थित जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मैथिली छठ गीत ‘छठिक कबुला' का भव्य लोकार्पण किया गया। यह गीत साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित कवि अजित आजाद की रचना पर आधारित है। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। मैथिली की प्रतिष्ठित लेखिका कल्पना सिंह ने औपचारिक रूप से इस वीडियो अलबम को रिलीज किया। इस गीत में स्वर दिया है प्रसिद्ध गायक अमर आनंद और गायिका प्रिया राज ने, जबकि संगीत संयोजन का दायित्व आलोक झा ने निभाया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना सिंह ने बताया कि मधुर लोकधुनों और आधुनिक संगीत तत्वों के संतुलित मेल से सजा यह गीत छठ पर्व की पवित्रता, पारिवारिक स्नेह और श्रद्धा की भावना को गहराई से व्यक्त करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें