सीहोर : दुधिया रोशनी से जगमगाया शहर का मरीह माता मंदिर, लगाया जाएगा टीन शेड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

सीहोर : दुधिया रोशनी से जगमगाया शहर का मरीह माता मंदिर, लगाया जाएगा टीन शेड

  • मरीह माता मंदिर के विकास कार्य के लिए कन्या से कराए 31 लाख का भूमि पूजन

Mareeh-mata-mandir-sehore
सीहोर। शहर के विश्रामघाट मां चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर आगामी दिनों में अब हाईमास्क की रोशनी से सराबोर नजर आएगा। इसके अलावा यहां पर नगर पालिका के द्वारा हाई मास्क और टीन शेड और डामरीकरण निर्माण आदि किया जाएगा। गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मरीह माता मंदिर पर 31 लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन कन्याओं और मातृ शक्ति से कराया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहाकि भाजपा विकास के साथ सनातन धर्म को लेकर चलती है, जिसके कारण वर्तमान नगर पालिका परिषद के द्वारा दो दर्जन से अधिक मंदिरों का जीर्णाेद्धार किया गया है। शहर को स्वच्छ रखने के साथ विकसित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहाकि प्रसिद्ध माता मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है, यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश और धूप से बचने के लिए लाखों रुपए की लागत से टीन शेड का निर्माण कार्य शीघ्र हो जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि मंदिर के व्यस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाडा सहित अन्य श्रद्धालुओं के अनुरोध पर निर्णय पूर्व में स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन शास्ता से चर्चा कर मंदिर परिसर में होने वाले निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने की बात कही थी। इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक के अलावा श्रद्धालु जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य मौजूद थे, लेकिन अब क्षेत्रवासियों की मांग पर शीघ्र ही यहां पर टीन शेड आदि का निर्माण किया जाएगा और प्रकाश व्यवस्था हो जाएगी। गुरुवार को चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर परिसर में पूर्ण विधि विधान से माता देवी की आरती पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात दोपहर में प्रसादी का वितरण किया गया। भूमि पूजन के दौरान भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजेश मांझी, अर्जुन राठौर, राहुल राय, कमलेश राठौर, विजेन्द्र परमार, अजय राजपूत, कमलेश कुशवाहा, मांगीलाल मालवीय, आशुतोष त्यागी, आशीष पचौरी, राजेश परिहार, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के पश्चात मंदिर की ओर से रोहित मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: