- मरीह माता मंदिर के विकास कार्य के लिए कन्या से कराए 31 लाख का भूमि पूजन
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि मंदिर के व्यस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाडा सहित अन्य श्रद्धालुओं के अनुरोध पर निर्णय पूर्व में स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन शास्ता से चर्चा कर मंदिर परिसर में होने वाले निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने की बात कही थी। इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक के अलावा श्रद्धालु जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य मौजूद थे, लेकिन अब क्षेत्रवासियों की मांग पर शीघ्र ही यहां पर टीन शेड आदि का निर्माण किया जाएगा और प्रकाश व्यवस्था हो जाएगी। गुरुवार को चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर परिसर में पूर्ण विधि विधान से माता देवी की आरती पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात दोपहर में प्रसादी का वितरण किया गया। भूमि पूजन के दौरान भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजेश मांझी, अर्जुन राठौर, राहुल राय, कमलेश राठौर, विजेन्द्र परमार, अजय राजपूत, कमलेश कुशवाहा, मांगीलाल मालवीय, आशुतोष त्यागी, आशीष पचौरी, राजेश परिहार, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के पश्चात मंदिर की ओर से रोहित मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें