- जहरीली दवा पीकर हमेशा के लिए सोने वाले बच्चों को दी श्रद्धांजलि
- जहरीली कफ सिरफ बेचने वालों को फांसी दो,स्वास्थ मंत्री इस्तीफा दो : वर्मा
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ विभाग का सिस्टम पूरी तरह से बेकार हो चुका है। बाजार में खुलेआम जहरीली दवाइयां बिक रही है इसके बाबजूद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कठोर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। छोटे कारोबारी ऊपर कारवाई की जा रही है और बड़ों को बचाया जा रहा है। बर्मा ने कहा कि जहरीली कफ सिरफ दवाई बेचकर निर्दोष मासूम बच्चों की जान लेकर माताओ की कोख को उजाड़ने वाले दरिंदों को फांसी देने के आदेश दिए जाने चाहिए और घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री का प्रभार देख रहे राजेंद्र शुक्ल को तत्काल अपने पद से इस्तीफ दे देना चाहिए। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा प्रीतम दयाल चौरसिया नईम नवाब संतोष सिंह ओम प्रकाश गौर सुनील दुबे राकेश शर्मा विवेक राठौर मजीद अंसारी मुकेश ठाकुर घनश्याम यादव नरेंद्र खंग्राले इरफान लाला घनश्याम मीणा मनोज पटेल सारा यादव ईश्वर ठाकुर तुलसी राठौर भगत तोमर रामायण शुक्ला अजय रैकवार कमलेश चांडक प्रेम नारायण परमार विवेक टांक गजराज परमार राजू कौशल हरिओम सिसोदिया सोनू विश्वकर्मा अनुभव सेन संतोष मालवीय मोनू शर्मा अरुण परमार आदि शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें