सीहोर : शहर ब्लॉक कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त कर निकाला कैंडल मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

सीहोर : शहर ब्लॉक कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त कर निकाला कैंडल मार्च

  • जहरीली दवा पीकर हमेशा के लिए सोने वाले बच्चों को दी श्रद्धांजलि
  • जहरीली कफ सिरफ बेचने वालों को फांसी दो,स्वास्थ मंत्री इस्तीफा दो  : वर्मा

Sehore-congress
सीहोर। जिला कांग्रेस कॉमेटी के निर्देश पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरुवार की शाम तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क से छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ दवाई के सेवन से मृत हुए बच्चों को कैंडील जलाकर श्रद्धांजलि देने के बाद तहसील चोराहा से लिसा टॉकीज चौराहा तक विरोध प्रदर्शन के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा निकाला गए कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जहरीली दवाई के कारोबारियो को फांसी दो मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल इस्तीफा दो के नारे लगाए गए।


शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ विभाग का सिस्टम पूरी तरह से बेकार हो चुका है। बाजार में खुलेआम जहरीली दवाइयां बिक रही है इसके बाबजूद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कठोर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। छोटे कारोबारी ऊपर कारवाई की जा रही है और बड़ों को बचाया जा रहा है। बर्मा ने कहा कि जहरीली कफ सिरफ दवाई बेचकर निर्दोष मासूम बच्चों की जान लेकर माताओ की कोख को उजाड़ने वाले दरिंदों को फांसी देने के आदेश दिए जाने चाहिए और घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री का प्रभार देख रहे राजेंद्र शुक्ल को तत्काल अपने पद से इस्तीफ दे देना चाहिए। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा प्रीतम दयाल चौरसिया नईम नवाब संतोष सिंह ओम प्रकाश गौर सुनील दुबे राकेश शर्मा विवेक राठौर मजीद अंसारी मुकेश ठाकुर घनश्याम यादव नरेंद्र खंग्राले इरफान लाला घनश्याम मीणा मनोज पटेल सारा यादव ईश्वर ठाकुर तुलसी राठौर भगत तोमर रामायण शुक्ला अजय रैकवार कमलेश चांडक प्रेम नारायण परमार विवेक टांक  गजराज परमार राजू कौशल हरिओम सिसोदिया सोनू विश्वकर्मा अनुभव सेन संतोष मालवीय मोनू शर्मा अरुण परमार आदि शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: