ऐसे में उनका अतीत, उन्हें एकदम अलग-अलग सोच और व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बना चुका है। प्रोमो के विज़ुअल्स हमें सीधे शौर्य की शादी तक ले जाते हैं, जहाँ उसकी माँ, सुंदरी, किसी बात से चिढ़ी नज़र आती है और उसे चेतावनी देती है कि वो परिवार की इज़्ज़त पर दाग न लगाए। लेकिन तभी एक बड़ा झटका लगता है हालात ऐसे बनते हैं कि शौर्य की शादी अचानक साची से हो जाती है! यह चौंकाने वाला सीन कई सवाल खड़े करता है कि क्या दोनों बहनें इस तूफ़ान में एक-दूसरे का सहारा बन पाएँगी? और इस जीवन-बदल देने वाले सफर में साची का मार्गदर्शन और सहारा बनने में सत्या की क्या भूमिका होगी? ड्रामा, इमोशंस और कई उतार-चढ़ाव से भरे इस प्रोमो में यह साफ़ है कि यह कहानी दर्शकों को पूरी तरह बाँधे रखेगी।
अभिनेता आकाश खंडेलवाल ने कहा, “मैं शौर्य का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। इसमें कई लेयर्स हैं और यह नॉर्मल टीवी शोज से बहुत अलग है। इस कहानी में कई मोड़ और उतार चढ़ाव हैं जो इसे और दिलचस्प बनाते हैं। थोड़ी सी घबराहट ज़रूर है, लेकिन मैं पूरी मेहनत करूँगा ताकि शौर्य को एक ऐसा जिवंत किरदार बना सकूँ कि दर्शक उसे हमेशा याद रखें और उससे अपना जुड़ाव महसूस करें।” भरत नारंग ने कहा ,“‘सत्या साची’में विक्रांत का किरदार निभाना मेरे लिए एक नया और अनोखा अनुभव है। इस भूमिका ने मुझे अपने अभिनय के नए आयाम खोजने का अवसर दिया है। कहानी बेहद ताजी और अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया मोड़ और अनोखे सरप्राइज दर्शकों को बेहद पसंद आएँगे।” दिल से जुड़ी भावनाओं और और रोज़मर्रा जीवन में आने वाली चुनौतियों पर आधारित ‘सत्या साची’ शो का यह नया प्रोमो अपनी सादगी और ईमानदारी भरी कहानी कहने की शैली से दर्शकों के दिलों को छू रहा है। यह केवल एक स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली कहानी नहीं है, बल्कि उन अटूट रिश्तों, प्रेम और दो बहनों के मजबूत रिश्ते को बयां करती हुई कहानी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें