पटना (रजनीश के झा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत प्रशासनिक अनुभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और अनुभाग की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि यह विशेष स्वच्छता अभियान 02 अक्टूबर से जारी है, और 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संस्थान में स्वच्छता जागरूकता, तथा हरित वातावरण को प्रोत्साहन देने जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने कहा कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य, कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाता है।उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत और कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाएँ तथा समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएँ।
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025
पटना : कृषि अनुसंधान परिसर के प्रशासनिक अनुभाग में विशेष स्वच्छता अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें