मुजफ्फरपुर : प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

मुजफ्फरपुर : प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन

Prashant-kishore-caimpaign-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर  बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज मुजफ्फरपुर में जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज विधानसभाओं में भव्य रोड शो कर जन सुराज के स्थानीय प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। प्रशांत किशोर का क़ाफिला के साथ भव्य रोड शो बोचहां विधानसभा अंतर्गत मेडिकल फ्लाइओवर से शुरू हुआ और मीनापुर के झपहा, गंज बाजार, हरपुर चौक होते कांटी बाजार पहुंचा। कांटी से आगे बरूराज विधानसभा के रसूलपुर होते हुए पारू के सरैया बाजार तक गया। इस बीच प्रशांत किशोर ने गंज बाजार, रसूलपुर समेत कई जगह स्थानीय लोगों से जनसंवाद किया। रसूलपुर में उन्होंने कहा कि मोदी जी वोट बरूराज के लोगों से, मुजफ्फरपुर की जनता से लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। हमारे बच्चे अभी बहुत मुश्किल से छठ पर्व में वापस घर आए हैं। अगर आपने उनके लिए वोट नहीं दिया तो वे फिर से पीठ पर बोरा रखकर वापस मजदूरी करने जाने के लिए मजबूर होंगे और अगले पांच साल तक यह स्थिति नहीं सुधरेगी।


उन्होंने आगे कहा कि नीतीश की सरकार 5 साल से जनता को लूट रही थी और अब महिलाओं को 10-10 हजार रूपये दे रही है। आज आपके पास मौका है और विकल्प है। आज अगर आपने समझदारी नहीं दिखाई तो अगले पांच साल फिर यह लोग आपको लूटते रहेंगे। इस बार नाली-गली के लिए नहीं, हिंदू-मुसलमान के लिए, अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दीजिए। इस रोड शो के दौरान जन सुराज के सभी स्थानीय उम्मीदवार मीनापुर के तेज नारायण सहनी, कांटी के सुदर्शन मिश्रा, बरूराज के हरिलाल खड़िया और पारू की रंजना कुमारी मौजूद रहीं। जगह-जगह पर प्रशांत किशोर और उम्मीदवारों का फूल-मालाओं और ढोल-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। जन सुराज कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से काफिले पर पुष्पवर्षा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: