- स्व डायमंड्स के नए कैंपेन 'एज़ रियल एज़ यू' में दिखी प्रीति जी ज़िंटा की सादगी और असली अंदाज़
स्व डायमंड्स का नया चेहरा बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जी ज़िंटा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे स्व डायमंड्स के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो वास्तविकता, शालीनता और सदाबहार खूबसूरती का पर्याय है। मेरे लिए ज्वेलरी हमेशा से ही जीवन के सच्चे पलों को जीने का ज़रिया रही है, और स्व का 'एज़ रियल एज़ यू' कैंपेन यही बात दिल से महसूस कराता है। मैं मानती हूँ कि हर महिला उस ज्वेलरी की हकदार है, जो उसकी आत्मविश्वास से परिपूर्ण, सधी हुई और मजबूत व्यक्तिगत एवं वास्तविक पहचान दर्शाए।" वर्ष 2022 में स्व डायमंड्स ने 24,679 नेचुरल डायमंड्स से जड़ी एक अँगूठी बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह रिकॉर्ड ब्रांड की बेहतरीन कला, नवाचार और गुणवत्ता के प्रति सच्ची लगन को दर्शाता है। केरल में मुख्यालय और केरल व मुंबई में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ, स्व डायमंड्स हर ज्वेलरी को जुनून, नज़ाकत और विश्व स्तरीय गुणवत्ता के साथ तैयार करता है। भारत और यूएई में 400 से अधिक स्टोर्स के साथ ब्रांड का लक्ष्य वर्ष 2025 के अंत तक 500 स्टोर्स का आँकड़ा पार करना है, जिससे यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी हाउसेस में अपनी जगह और मजबूत करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें