गाजियाबाद में हुई प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन की स्थापना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

गाजियाबाद में हुई प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन की स्थापना

  • काव्य संध्या में दो दर्जन कवियों ने किया मनमोहक काव्य पाठ

Prem-nath-puri-foundation
ग़ाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। प्रेमनाथ पुरी फाउंडेशन की स्थापना के अवसर पर न्यू कवि नगर में आयोजित काव्य संध्या में ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली और अन्य शहरों से आए दो दर्जन कवि और शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुतिय से वातावरण को मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर मंगल नसीम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. योगेंद्र दत्त शर्मा उपस्थित रहे। संचालन कवि एवं अभिनेता किशोर श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेई, डॉ. अशोक मधुप, प्रमोद कुश ‘तन्हा’, डी.आई.जी. डॉ. वी.के. शेखर, डॉ. चेतन आनंद, सुभाष चंदर, विपिन जैन, ममता किरण सहित कई प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरुआत एंजेल गांधी की वाणी वंदना से हुई। संस्थापक डॉ. तूलिका सेठ ने अपने बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक ने अपने प्रेरक वक्तव्य से समारोह की गरिमा बढ़ाई। समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। जन्मदिन के अवसर पर डॉ. तूलिका सेठ ने केक काटकर “प्यार की रेसिपी” से तैयार व्यंजनों का सभी को स्वाद चखाया। सभी कवियों को अंगवस्त्र, मोतियों की माला, श्रीफल आदि देकर सम्मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: