सीहोर : खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया का प्रथम सीहोर आगमन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

सीहोर : खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया का प्रथम सीहोर आगमन

  • डॉ. अजय पटेल और समाजजनों ने किया भव्य स्वागत

Khanti-samaj-sehore
सीहोर। अखिल भारतीय चंद्रवंशीय खाती समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया का प्रथम बार सीहोर आगमन पर समाजजनों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम डॉ. अजय पटेल की पहल और समन्वय में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, युवा सदस्य और खाती समाज सीहोर छात्रावास समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नन्नूलाल कासनियां ने किया। लीलाधर देथलिया ने अपने संबोधन में सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे आजीवन समाज के ऋणी रहेंगे और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी के सहयोग से हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि समाज के प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इंदौर में हॉस्टल का निर्माण एवं अन्य जिलों में धर्मशालाओं की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने पर जोर दिया।


समारोह के अंत में डॉ. अजय पटेल ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देथलिया के 40 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है कि आज उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने एक सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व को चुना है। डॉ. पटेल ने आश्वस्त किया कि आने वाले पाँच वर्षों में हर कार्य में वे समाज के साथ अपना सर्वोत्तम प्रयास देंगे। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे नौकरी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ें और समाज की बहनों को शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित किया। इस भव्य समारोह ने समाज में एकता, सम्मान और नई ऊर्जा का संदेश दिया। उपस्थित समाजजनों ने लीलाधर देथलिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन रघुनाथ वर्मा, रमेश चंद्र मुकाती, करण सिंह  वर्मा, रमेश पटेल कपूरी नन्नूलाल कासनियां, कारण सिंह सेठी जी, एड. प्रहलाद सिंह पटेल, सतीश सोनानिया, रमेश वर्मा कपूरी, जितेंद्र वर्मा, पवन चौधरी, मदनलाल चौधरी, कैलाश चौधरी, कैलाश मंडलोई, अर्जुन पटेल मानाखेड़ी, शंकर पटेल, बलराम पटेल, सोनू पटेल, हरीश चौधरी, पंपू वर्मा, तिलक खाती, एड. पंकज मुकाती, नरेंद्र वर्मा सर, महेश वर्मा, संदीप वर्मा और समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने भोजन किया और डॉ. अजय पटेल एवं उनकी टीम ने ढोल नगाड़ों और पुष्पमालाओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया का भव्य स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: