- डॉ. अजय पटेल और समाजजनों ने किया भव्य स्वागत
समारोह के अंत में डॉ. अजय पटेल ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देथलिया के 40 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है कि आज उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने एक सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व को चुना है। डॉ. पटेल ने आश्वस्त किया कि आने वाले पाँच वर्षों में हर कार्य में वे समाज के साथ अपना सर्वोत्तम प्रयास देंगे। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे नौकरी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ें और समाज की बहनों को शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित किया। इस भव्य समारोह ने समाज में एकता, सम्मान और नई ऊर्जा का संदेश दिया। उपस्थित समाजजनों ने लीलाधर देथलिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन रघुनाथ वर्मा, रमेश चंद्र मुकाती, करण सिंह वर्मा, रमेश पटेल कपूरी नन्नूलाल कासनियां, कारण सिंह सेठी जी, एड. प्रहलाद सिंह पटेल, सतीश सोनानिया, रमेश वर्मा कपूरी, जितेंद्र वर्मा, पवन चौधरी, मदनलाल चौधरी, कैलाश चौधरी, कैलाश मंडलोई, अर्जुन पटेल मानाखेड़ी, शंकर पटेल, बलराम पटेल, सोनू पटेल, हरीश चौधरी, पंपू वर्मा, तिलक खाती, एड. पंकज मुकाती, नरेंद्र वर्मा सर, महेश वर्मा, संदीप वर्मा और समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने भोजन किया और डॉ. अजय पटेल एवं उनकी टीम ने ढोल नगाड़ों और पुष्पमालाओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया का भव्य स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें