मुंबई : भारत बनेगा वैश्विक समुद्री महाशक्ति: सर्बानंद सोनोवाल की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मुंबई : भारत बनेगा वैश्विक समुद्री महाशक्ति: सर्बानंद सोनोवाल की घोषणा

Sarwanand-sonowal
मुंबई (अनिल बेदाग): इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 से पहले केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की ब्लू इकॉनॉमी के लिए ऐतिहासिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2047 तक देश के समुद्री क्षेत्र में ₹80 लाख करोड़ का निवेश और 1.5 करोड़ नौकरियों के सृजन का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 विज़न के अनुरूप, भारत ग्रीन शिपिंग, कार्बन-न्यूट्रल पोर्ट्स और तकनीकी नवाचार की दिशा में अग्रसर है। सोनोवाल ने कहा कि India Maritime Week 2025 वैश्विक समुद्री साझेदारी, निवेश और नवाचार का मंच बनेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 500 प्रदर्शक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद जलमार्गों पर माल ढुलाई में 8 गुना वृद्धि और टर्नअराउंड टाइम में 60% की कमी भारत की प्रगति को दर्शाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: