मुंबई : कैनन इंडिया ने ईओएस सी 50 डिजिटल सिनेमा कैमरा लॉन्च किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मुंबई : कैनन इंडिया ने ईओएस सी 50 डिजिटल सिनेमा कैमरा लॉन्च किया

Canon-india
मुंबई (अनिल बेदाग): कैनन इंडिया ने आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए ब्रॉडकास्ट इंडिया शो 2025 में अपने नवीनतम कॉम्पैक्ट डिजिटल सिनेमा कैमरा (ईओएस सी50) का अनावरण किया। यह शो दक्षिण एशिया में मीडिया, ब्रॉडकास्ट और कंटेंट क्रिएशन टेक्नोलॉजी का एक प्रमुख मंच है। कैनन ने इस इवेंट में ईओएस सी50 के साथ-साथ अपना संपूर्ण "क्रिएटर-टू-सिनेमा" वीडियो ईकोसिस्टम भी प्रदर्शित किया, जो प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। कैनन के बूथ पर सिनेमा, वर्चुअल प्रोडक्शन और लाईव ब्रॉडकास्टिंग के लिए इमेजिंग समाधानों का एक ज़बरदस्त एक्सपीरियंशल परिवेश स्थापित किया गया है। यहाँ आगंतुकों को हाई-एंड प्रोडक्शन सेट्स से प्रेरित लाइव शूटिंग ज़ोन, वर्चुअल प्रोडक्शन डेमो और औद्योगिक सत्रों के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का वास्तविक अनुभव मिल रहा है। यह प्रदर्शन ब्रॉडकास्ट, ओटीटी और सिनेमा जगत के लिए विश्वस्तरीय समाधान प्रदान करने की कैनन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री तोशियाकी नोमुरा ने इस अवसर पर कहा, "कैनन इंडिया इमेजिंग इनोवेशन के भविष्य का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है। ब्रॉडकास्ट इंडिया शो 2025 में ईओएस सी50 को भारत में हमारी प्रतिष्ठित ईओएस और पीटीजैड कैमरा रेंज के साथ पहली बार पेश करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारी विस्तृत इमेजिंग श्रृंखला आधुनिक प्रोडक्शन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है, जिसमें वर्चुअल सेट, वीआर, लाईव स्टूडियो और गेमिंग तक सब कुछ शामिल है।" बूथ का उद्घाटन भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सिनेमेटोग्राफर और कैनन सिनेमा ईओएस एम्बेसडर श्री किरण देवहंस, आईएससी, और श्री सुदीप चटर्जी, आईएससी ने किया। इन दिग्गजों की उपस्थिति कैनन का क्रिएटिव समुदाय के साथ गहरा जुड़ाव और विज़्युअल स्टोरीटैलर्स को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को उजागर करती है। कैनन का यह एक्सपीरियंशल बूथ अपुचर, ईज़ो, सेन्हाइज़र, सैनडिस्क, एटमोस, मो-सिस और प्रोटेक जैसे अग्रणी टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के सहयोग से इंटीग्रेटेड सेटअप्स प्रस्तुत कर रहा है। यह सहभागिता संपूर्ण इमेजिंग समाधान प्रदान करने के लिए कैनन के समर्पण को दर्शाती है। कैनन का यह प्रदर्शन भारत में उभरते ब्रॉडकास्ट, ओटीटी और सिनेमेटिक समुदायों को विज़्युअल स्टोरीटैलिंग के लिए भविष्य के उपकरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं: