सीहोर : बीएसआई मैदान पर क्रिकेट अंडर-15 ट्रायल कैंप का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

सीहोर : बीएसआई मैदान पर क्रिकेट अंडर-15 ट्रायल कैंप का आयोजन

  • अगले दौर के लिए खिलाड़ी कर रहे प्रदर्शन, प्रैक्टिस मैच में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

Sehore-cricket
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर गुरुवार से भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा क्रिकेट अंडर-15 ट्रायल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ट्रायल में अगले दौर के लिए खिलाड़ियों को शामिल किया है। अब इन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह बनानी होगी। सुबह एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा के द्वारा चयनकर्ताओं ने यहां पर आए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का सुबह पंजीयन के पश्चात बालिंग, बेटिंग और विकेटकीपिंग आदि का ट्रायल लिया गया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बीएसआई मैदान पर अंडर-15 की घोषित टीम को यहां पर मौजूद कोच और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा खेल की बारीकियों से अवगत किया गया। अंडर-15 ट्रायल कैंप में शामिल 30 खिलाड़ियों ने टीम में शामिल होने के लिए विकट कीपिंग, बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी की ट्रायल ली गई।


  • जिला क्रिकेट एसोसिएशन करा रहा मैदान का समतलीकरण

इसके अलावा इन दिनों बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से मैदान का समतलीकरण किया जा रहा है। समतलीकरण के बाद डिवीजन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बारिश के कारण मैदान और पिच कुछ खराब हो गई है। अंडर-15 के ट्रायल कैंप के दौरान चयन समिति में रविन्द्र यादव, अभिषेक परसाई, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, अमित शर्मा, सुनील जलोदिया, सतीशचंद्र लारा के अलावा कोच अक्षय दुबाने, अतुल कुशवाहा, मदन कुशवाहा आदि ने यहां पर मौजूद जिले भर से आए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। आगामी दिनों में ट्रायल के बाद प्रशिक्षण शिविर और टीम के चयन आदि का गठन किया जाएगा। वहीं एसोसिएशन के सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, अनिल राय आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: