- मैराथन में विजेताओं को दिया जाएगा 21 हजार का इनाम, मैराथन दौड़ के लिए क्यूआर कोड से होगा पंजीयन

सीहोर। शहर में भव्य मैराथन का इतिहास बनाने के लिए आगामी 9 नवंबर को रोटरी क्लब सीहोर, इनर व्हील क्लब सीहोर व रेड क्रॉस सोसाइटी सीहोर द्वारा आयोजित भव्य मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि इस रन में विजेताओं को 21 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे। दौड़ में शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों को जोड़ने के लिए। मैराथ फेस्टिबल को सफल बनाए जाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी के सचिव विपुल चांडक, क्लब के सचिव कपिल अग्रवाल और इन व्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय के अलावा अन्य सहयोगियों ने समितियों का गठन किया है। वहीं प्रतिभागियों के लिए क्यूआर कोड के द्वारा पंजीयन की सुविधा है। जिसमें सात नवंबर तक इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते है। नौ नवंबर को सुबह सात बजे एसआर विहार से भोपाल नाके आवासीय मैदान तक दो चरणों में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पांच किलोमीटर और ढाई किलोमीटर रन है। मैराथन का आयोजन स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है अपने स्वास्थ्य के लिए दौड़ें और समाज में फिटनेस का संदेश फैलाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें