मुंबई : नीति मोहन की आवाज़ और एली अवराम का जलवा, “ज़ार ज़ार” ने जीता दिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

मुंबई : नीति मोहन की आवाज़ और एली अवराम का जलवा, “ज़ार ज़ार” ने जीता दिल

Song-jar-jar
मुंबई (अनिल बेदाग): म्यूज़िक जगत में हलचल मचाते हुए प्रोड्यूसर-कंपोज़र डुओ रुशा एंड ब्लिज़ा ने प्रसिद्ध गायिका नीति मोहन, प्रतिभाशाली कलाकार फरहान खान, और ग्लैमरस डांसर-एक्ट्रेस एली अवराम के साथ मिलकर नया हिट ट्रैक “ज़ार ज़ार” लॉन्च किया है। यह गाना इस साल के सबसे एनर्जेटिक और इमोशनल म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है। रुशा एंड ब्लिज़ा के सिग्नेचर बास-हैवी बीट्स पर तैयार इस गाने में नीति मोहन की दिल छू लेने वाली आवाज़ और फरहान खान की शक्तिशाली उर्दू शायरी का बेहतरीन मेल सुनने को मिलता है। “ज़ार ज़ार” एक ओर दिल टूटने की गहराई को महसूस कराता है, तो दूसरी ओर अपनी तेज़ रिद्म से इसे एक डांस फ्लोर एंथम बना देता है।


वीडियो में एली अवराम का बोल्ड और एक्सप्रेसिव परफॉर्मेंस गाने को एक नया आयाम देता है। उनकी ग्रेसफुल और इंटेंस डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। गाने के बारे में नीति मोहन ने कहा, “इस धुन में एक गहरा एहसास है जो हर दिल को छू जाता है।” वहीं, रुशा एंड ब्लिज़ा का कहना है कि उन्होंने “ऐसा साउंडस्केप रचा है जो एक साथ भव्य, आधुनिक और ग्रूवी महसूस हो।” फरहान खान ने बताया कि उनकी शायरी नारी की शक्ति, संवेदना और आत्मसम्मान को दर्शाती है। बेहतरीन म्यूज़िक, दमदार बीट्स और एली अवराम के ग्लैमरस विज़ुअल्स से सजे “ज़ार ज़ार” को अब यूट्यूब पर देखा जा सकता है, जहाँ यह रिलीज़ होते ही दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: