मुंबई : थम्मा का नया गीत “रहें ना रहें हम”-दिल की गहराइयों को छूने वाला सुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

मुंबई : थम्मा का नया गीत “रहें ना रहें हम”-दिल की गहराइयों को छूने वाला सुर

Song-rahen-na-rahen-ham
मुंबई (अनिल बेदाग): ऊर्जावान डांस ट्रैक्स के बाद, थम्मा के निर्माताओं ने अब दिल को छू जाने वाला प्रेम गीत “रहें ना रहें हम” पेश किया है। इस भावनात्मक धुन को गाया है सौम्यदीप सरकार ने, जबकि संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इसे सुरों में ढाला है। इसके गहरे और अर्थपूर्ण बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। फ़िल्म के पहले दो ट्रैक्स “तुम मेरे ना हुए” और “दिलबर की आँखों का” अपनी लयबद्धता और जोशीले अंदाज़ के लिए सराहे गए थे। लेकिन “रहें ना रहें हम” एकदम विपरीत दिशा में जाता है, जहाँ रफ़्तार थम जाती है और भावनाएँ केंद्र में आ जाती हैं। यह गीत प्यार, बिछड़ने और यादों के बीच की उस नाजुक खामोशी को बख़ूबी महसूस कराता है, जो आख़िरी सुर के बाद भी दिल में गूंजती रहती है।


संगीतकार सचिन-जिगर ने इस गीत के बारे में कहा, “रहें ना रहें हम ऐसा गीत है जो बोलने से ज़्यादा महसूस होता है। हमने कोशिश की कि जुदाई के उस शांत दर्द को पकड़ सकें — जो दिल पर गहरा असर छोड़ता है। अमिताभ के शब्द और सौम्यदीप की आवाज़ ने उस भावना को बख़ूबी जीवंत कर दिया है। हमें यक़ीन है कि यह गीत हर उस दिल को छूएगा जिसने कभी सच्चा प्यार महसूस किया है।” मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के सहयोग से जारी, “रहें ना रहें हम” अब सभी प्रमुख म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: