वाराणसी : सरदार पटेल की जयंती पर गूंजेगा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का स्वर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

वाराणसी : सरदार पटेल की जयंती पर गूंजेगा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का स्वर

  • उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष को नमन : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा

Srdar-patel-jayanti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। अखंड भारत के शिल्पी, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि “उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो भारत आज एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है।” उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते थे, लेकिन पटेल ने अपनी दूरदृष्टि, अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से 563 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरो दिया। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को जन-आंदोलन बना दिया है। आज भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता का यह संदेश हर गांव, हर विधानसभा और हर बूथ तक पहुँचे. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 अक्तूबर को राज्यभर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में सरदार पटेल की प्रतिमा से यह दौड़ प्रारम्भ होगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता, किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा शामिल होंगे। यह सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी का महोत्सव होगा. शर्मा ने बताया कि सभी बूथों पर सरदार पटेल के चित्र लगाए जाएंगे और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि हर नागरिक एकता का यह संदेश आत्मसात कर सके।  


1 से 26 नवंबर तक चलेगी ‘एकता पदयात्रा’

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 1 नवंबर से 26 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किमी लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इन यात्राओं में रिटायर्ड सैनिक, अन्नदाता, श्रमिक, एनएसएस, एनसीसी और भारत स्काउट गाइड जैसे संगठन भाग लेंगे। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय सरदार पटेल” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहेगा। हर दो किमी पर ठहराव होगा, जहां स्थानीय समाज के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में जोड़ना है.


राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष कार्यक्रम

प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले से पांच प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जाएंगे, सरदार पटेल के जन्मस्थान से प्रारंभ होने वाली यात्रा में भाग लेने के लिए। इसमें युवा मोर्चा के दो पदाधिकारी और तीन यूथ आइकॉन शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर एक 150 किमी लंबी पदयात्रा करमसद से “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” तक निकलेगी, जिसमें देशभर से युवा भाग लेंगे। यह यात्रा भारत की एकता और शक्ति का प्रतीक बनेगी, जो नई पीढ़ी को सरदार साहब के विचारों से जोड़ेगी.


विद्यालयों में होंगे प्रतियोगिता कार्यक्रम

मंत्री ने कहा कि 31 अक्तूबर को विद्यालयों, कॉलेजों और पार्कों में विविध आयोजन होंगे। विद्यार्थियों के बीच निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। बच्चों को यह बताना जरूरी है कि भारत की सीमाएं केवल नक्शे की रेखाएं नहीं, बल्कि लाखों दिलों की एकता का प्रतीक हैं.


भाजपा का संकल्प : जनता की भागीदारी से बने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ 

मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, जब विपक्ष समाज को जाति और धर्म में बांटने की राजनीति कर रहा है, तब भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता के इस राष्ट्रधर्म को जनधर्म बनाया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर से लेकर जिला पदाधिकारियों तक हर स्तर पर जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें। पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायक टी. राम, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अभियान के जिला संयोजक सुरेंद्र पटेल, महानगर संयोजक मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया।


सरदार पटेल आज भी प्रासंगिक

सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि राष्ट्र की नींव केवल राजनीति से नहीं, बल्कि एकता और संगठन से मजबूत होती है। उन्होंने जो भारत जोड़ा, वही आज भारत की शक्ति है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इसी विचार को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के रूप में जीवंत किया है। आज जब राजनीति जातियों और वर्गों की दीवारों में उलझी है, तब पटेल का लौह-संदेश और भी सार्थक हो उठता है, भारत की पहचान विविधता नहीं, एकता में है; और यह एकता तभी स्थायी होगी जब हर नागरिक स्वयं को भारत के रूप में देखे।  

कोई टिप्पणी नहीं: