फतेहपुर : मृतक हरिओम के परिजनों से मिलकर यूपी सरकार के मंत्रियों ने दी आर्थिक सहायता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

फतेहपुर : मृतक हरिओम के परिजनों से मिलकर यूपी सरकार के मंत्रियों ने दी आर्थिक सहायता

  • मंत्री राकेश सचान एवं अरुण असीम पहुंचे मृतक के घर
  • दोनों मंत्रियों ने मृतक के पिता को सौंपी आर्थिक सहायता की चेक
  • इससे पूर्व रायबरेली में मृतक की पत्नी को भी दिया आर्थिक सहायता 

Up-minister-fatehpur
फतेहपुर (शीबू खान)। उत्तर प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों ने जनपद के हरिओम पासवान के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मंत्रियों ने परिवार को 13 लाख 50 हजार रुपये का चेक सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता से अफवाहों से दूर रहने की अपील भी की। बताते चलें कि फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा निवासी गंगादीन पासवान के 40 वर्षीय पुत्र हरिओम की 1 अक्टूबर को रायबरेली जिले के गदागंज में ग्रामीणों ने चोर बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि मृतक ने अंतिम समय में राहुल गांधी का नाम लिया था। हरिओम की मौत के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी मृतक के परिवार से मुलाकात की थी। जिसके बाद शनिवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण मंत्री अरुण असीम अपने काफिले के साथ मृतक हरिओम के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मृतक के पिता गंगादीन एवं इससे पूर्व रायबरेली जाकर मृतक की पत्नी को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।


मंत्री राकेश सचान ने बताया कि हरिओम रायबरेली जिले में किसी काम से गए थे, जहां गदागंज गांव के ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि रायबरेली पुलिस ने वीडियो के आधार पर 21 लोगों की पहचान की है, जिनमें से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। समाज कल्याण मंत्री अरुण असीम ने जानकारी दी कि मृतक हरिओम की पत्नी और बेटी रायबरेली जिले में रहती हैं, जबकि माता-पिता, भाई-बहन फतेहपुर में। इसलिए सरकार द्वारा दी गई 13 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दोनों स्थानों पर विभाजित कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की बहन कुसुम और भाई शिवम को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। मंत्रियों ने जनता से पश्चिम की ओर से फैलाई जा रही "ड्रोन आया, चोर आया" जैसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कोई टिप्पणी नहीं: