वाराणसी : योगी ने छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि, बोले : काशी की आत्मा थे पंडित जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

वाराणसी : योगी ने छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि, बोले : काशी की आत्मा थे पंडित जी

  • मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, कालभैरव-विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन, नमो घाट पर गंगा आरती का अनौपचारिक शुभारंभ

Yogi-trivute-pt-chhannu-lal
वाराणसी (सुरेश गांधी). प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने काशी प्रवास के दौरान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अमर गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को नमन किया। उन्होंने उनके लहुराबीर स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा पं. छन्नूलाल मिश्र जी केवल कलाकार नहीं, वे काशी की आत्मा थे। उन्होंने अपने सुरों से भारतीय संगीत को अमर कर दिया।


संगीत जगत की अपूरणीय क्षति

91 वर्ष की आयु में हाल ही में दिवंगत हुए पंडित छन्नूलाल मिश्र भारतीय शास्त्रीय संगीत के उस ऊँचे शिखर पर थे, जहाँ से काशी की सुर-सरिता पूरे विश्व में बहती रही। बनारसी ठुमरी, दादरा और भजन गायन को नई ऊँचाई देने वाले पंडित जी को भारत सरकार ने 2020 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया था। उनके निधन से काशी समेत सम्पूर्ण संगीत जगत में शोक की लहर है।


कालभैरव-विश्वनाथ के किए दर्शन

श्रद्धांजलि अर्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा— बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद ही काशी की पहचान है। यह नगर श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का संगम है।


नमो घाट पर गंगा आरती का अनौपचारिक शुभारंभ

इसके बाद मुख्यमंत्री नमो घाट पहुँचे, जहाँ उन्होंने गंगा आरती का अनौपचारिक शुभारंभ किया। पारंपरिक वाद्य ध्वनियों, मंत्रोच्चार और दीपों की झिलमिल रोशनी में पूरा घाट श्रद्धा के भाव से आलोकित हो उठा। योगी ने कहा— गंगा आरती केवल पूजा नहीं, यह हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है। काशी की गंगा आरती विश्व स्तर पर आस्था का केंद्र बने, यह हमारा संकल्प है। 

कोई टिप्पणी नहीं: