पटना (रजनीश के झा)। भाकपा-माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल सहित अन्य लोगों को पटना उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली और भोजपुर के बड़गांव मामले में जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ की गई अपील को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने सजा बरकरार रखा है. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि न्याय के सवाल पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला राजनीतिक दवाब में लिया गया प्रतीत होता है. जिस मामले में मनोज मंजिल और हमारे अन्य साथियों को सजा हुई थी, उसमेंसबको गलत तरीके से फंसाया गया था. यहां तक कि जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप इन लोगों पर है, उस व्यक्ति की लाश भी बरामद नहीं हुई थी, फिर भी सबको उम्र कैद की सजा दे दी गई थी. माले राज्य सचिव ने कहा कि बिहार व भोजपुर की जनता से अपील करते हैं कि गरीबों के नेताओं को साजिश के तहत सजा करने वाली ताकतों को आने वाले चुनाव में पुरजोर तरीके से सबक सिखाएं और न्याय का संघर्ष जारी रखें.
शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
पटना : उच्च न्यायालय का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, मनोज मंजिल की अपील किया खारिज : माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें