गाने “धन लेके” को लेकर देसी स्टार समर सिंह ने कहा कि, “यह गाना पूरी तरह से मस्ती और जोश से भरा हुआ है। हम चाहते थे कि दर्शक जब इसे सुनें तो उनके चेहरे पर मुस्कान और कदमों में थिरकन अपने आप आ जाए। ‘धन लेके’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक जश्न है – देसी स्टाइल में पार्टी करने का अंदाज़। शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा खास रहता है, और इस बार भी हमारी जोड़ी को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, इसके लिए मैं अपने सभी फैंस का दिल से आभारी हूं।” वीडियो डायरेक्शन आशीष सत्यार्थी ने किया है, जिन्होंने गाने को विजुअली बेहद आकर्षक बनाया है। इसका डिज़ाइन डीजे रवि राज ने तैयार किया है, जबकि पूरे प्रोजेक्ट का संचालन अभय पांडे ने किया। हर फ्रेम में प्रोफेशनलिज़्म और भोजपुरी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। गाने के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी शाउट आउट मीडिया ने संभाली है, जो भोजपुरी म्यूज़िक प्रमोशन में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है। गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है, और फैंस लगातार इसे शेयर कर रहे हैं।
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह एक बार फिर अपने धमाकेदार अंदाज़ में लौट आए हैं। उनका नया गाना “धन लेके” रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस गाने में समर सिंह के साथ लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। दोनों की जोड़ी ने म्यूज़िक लवर्स को एक बार फिर झूमने पर मजबूर कर दिया है। “धन लेके” एक डांस और पार्टी मूड वाला गाना है, जिसमें समर सिंह अपने देसी स्टाइल और ऊर्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वीडियो में उनका अंदाज़ और एक्सप्रेशन देखने लायक है। दर्शक कह रहे हैं कि यह गाना आने वाले त्योहारों और शादियों का नया चार्टबस्टर बन सकता है। समर सिंह ने कहा, “हमेशा कोशिश रहती है कि दर्शकों को कुछ नया और एंटरटेनिंग दिया जाए — ‘धन लेके’ उसी का नतीजा है।” इस गाने को शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज़ में गाया है। उनकी आवाज़ ने गाने को और भी मजेदार बना दिया है। दोनों की सिंगिंग कैमिस्ट्री गाने को चार चांद लगा रही है। वहीं छोटू यादव के लिखे बोल और रौशन सिंह के संगीत ने “धन लेके” को एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें