मुंबई : निवेश की बातों में हंसी का तड़का, ‘निवेश का हास्यमंच’ से आई मुस्कुराती सीख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मुंबई : निवेश की बातों में हंसी का तड़का, ‘निवेश का हास्यमंच’ से आई मुस्कुराती सीख

  • जब मंच पर फाइनेंस मिला फन से-एमएसई की अनोखी पहल बनी चर्चा का विषय

Investment-week-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग) : विश्व निवेशक सप्ताह 2025 के मौके पर एमएसई आईपीएफ ट्रस्ट ने पेश किया एक अनोखा प्रयोग - ‘निवेश का हास्यमंच’, जहां वित्तीय ज्ञान को परोसा गया हास्य के चटपटे अंदाज़ में। इस खास आयोजन में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य श्री कमलेश वार्ष्‍णेय मुख्य अतिथि रहे, जबकि राजपाल यादव ने अपने मज़ेदार अंदाज़ में निवेश के सबक सिखाए। मंच पर अहसान कुरैशी, परिजात सरकार, सिद्धार्थ शेट्टी और प्रियदर्शिनी इंदलकर जैसे कॉमेडियंस ने हंसी-ठिठोली के बीच निवेश की समझ, धोखाधड़ी से बचाव और समझदारी से पैसे लगाने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में 750 से ज़्यादा लोग शामिल हुए और इसे यूट्यूब पर लाइव भी देखा गया।


एमएसई की प्रबंध निदेशक सुश्री लतिका एस. कुंडू ने कहा कि “हर व्यक्ति में वित्तीय सशक्तिकरण की क्षमता है, बस ज़रूरत है साहस, अनुशासन और सही शिक्षा की।” उन्होंने बताया कि एमएसई का लक्ष्य केवल ट्रेडिंग नहीं, बल्कि हर वर्ग — किसान, मजदूर या बुज़ुर्ग — तक वित्तीय साक्षरता पहुँचाना है। सेबी सदस्य श्री कमलेश वार्ष्‍णेय ने निवेशकों को जोखिमों से सावधान रहने, फर्जी ऐप्स और “रातोंरात पैसा दोगुना” जैसी चालों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि SIP और म्यूचुअल फंड्स ही दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण का सुरक्षित रास्ता हैं। कार्यक्रम का सार यही रहा- जब शिक्षा मुस्कुराती है, तो सीख गहराई तक जाती है। ‘निवेश का हास्यमंच’ ने साबित किया कि हंसी के जरिये भी वित्तीय समझदारी जगाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: