- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 17-दिवसीय व्रत-अनुष्ठान का पावन समापन, मां का धान-बाली श्रृंगार बना आकर्षण
- धान की बाली से सजे श्रृंगार ने भक्तों को दिया समृद्धि और शुभता का संदेश, व्रत समापन पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
श्रद्धालु इस अवसर पर केवल दर्शन करने नहीं आए थे, बल्कि अपनी आत्मा को समृद्ध करने, अपने जीवन में शुभता और सौभाग्य का आमंत्रण देने आए थे। माँ के समक्ष विसकमक हाथों में अनेक भाव, कृतज्ञता, प्रार्थना, संकल्प और आशा, सब एक साथ उमड़ पड़े। हर भक्त के हृदय में एक ही कामना... “माँ, हमारे जीवन में अन्न की कमी न हो, समृद्धि की धारा अविरल बहे।” काशी विश्वनाथ धाम में ऐसे आयोजन केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं होते, बल्कि संस्कृति और लोकजीवन का विराट उत्सव बन जाते हैं। यहाँ अन्न केवल भोजन नहीं, बल्कि जीवन-धर्म है, और अन्नपूर्णा केवल देवी नहीं, बल्कि पालन-पोषण की सनातन शक्ति हैं। यही कारण है कि धान की बाली से सजा यह आयोजन खेती-किसानी की गरिमा, भारतीय आत्मा की जड़ें और लोकसमृद्धि का संदेश दूर-दूर तक प्रसारित करता है। काशी के पवित्र प्रांगण में आज का दिन केवल व्रत का समापन नहीं, बल्कि अन्न-मंगल, परम्परा और जनकल्याण के भावों का महोत्सव बनकर दर्ज हुआ। माँ अन्नपूर्णा की कृपा इसी तरह समस्त जनमानस पर बनी रहे, यही काशी की चिरंतन कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें