पटना : मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया “सबलाइम म्यूज़िक्स” का भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 1 नवंबर 2025

पटना : मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया “सबलाइम म्यूज़िक्स” का भव्य शुभारंभ

Bhojpuri-music-revolution
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत के लिए 2025 एक ऐतिहासिक साल साबित हो रहा है। इसी क्रम में सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के भव्य मंच पर एक नया संगीत मंच — “सबलाइम म्यूज़िक्स (Sublime Musics)” लॉन्च किया गया, जिसने संगीत प्रेमियों के बीच उत्साह की नई लहर पैदा कर दी। इस अवसर पर भोजपुरी के दो बड़े सितारे, मेगास्टार मनोज तिवारी और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, प्रसिद्ध निर्माता रत्नाकर कुमार के साथ मौजूद रहे। तीनों ने संयुक्त रूप से इस नये म्यूज़िक चैनल का शुभारंभ किया। इस भव्य कार्यक्रम में मनोज तिवारी और निरहुआ की उपस्थिति ने समारोह की शोभा को कई गुना बढ़ा दिया। मंच पर उपस्थित होते ही दर्शकों ने दोनों कलाकारों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा,“मैं बहुत जल्द सबलाइम म्यूज़िक्स के लिए गाने रिकॉर्ड करने वाला हूं। यह मंच न सिर्फ भोजपुरी बल्कि पूरे भारतीय संगीत जगत के कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा। मुझे विश्वास है कि यहां से निकलने वाला हर सुर लोगों के दिलों को छू जाएगा।”


वहीं, निरहुआ ने भी अपने जोशपूर्ण अंदाज़ में कहा, “भोजपुरी संगीत की लोकप्रियता आज पूरे देश में है, और सबलाइम म्यूज़िक्स इस लोकप्रियता को और ऊंचाई देगा। मैं भी इस चैनल के लिए गीत गाऊंगा और इस अभियान को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दूंगा।” सबलाइम म्यूज़िक्स के प्रमुख और संस्थापक विभाष त्रिवेदी तथा अमिता सिन्हा, जो दुबई में अपने सफल व्यवसाय के साथ भारतीय संगीत को वैश्विक मंच देने का संकल्प लिए हुए हैं, ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य उभरते गायकों और संगीतकारों को पहचान और अवसर देना है। उन्होंने कहा कि “सबलाइम म्यूज़िक्स” उन कलाकारों की आवाज़ बनेगा, जिन्हें अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने का मौका नहीं मिल पाता। भोजपुरी सिनेमा के निर्माता रत्नाकर कुमार ने भी मंच से कहा कि यह पहल भोजपुरी संगीत उद्योग के लिए एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने विभाष त्रिवेदी और अमिता सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि यह चैनल भारतीय संस्कृति, संगीत और प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगा। निरहुआ ने विभाष त्रिवेदी को गले लगाते हुए कहा कि,“भोजपुरी संगीत अब सिर्फ क्षेत्रीय नहीं रहा, यह भारतीय अस्मिता का प्रतीक बन चुका है। सबलाइम म्यूज़िक्स इस अस्मिता को नई उड़ान देगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: