संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केतकर ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिका और इजराइल की जासूसी एजेंसियों क्रमश: सीआईए और मोसाद ने 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की साजिश रची थी। केतकर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने कहा, “न तो सीआईए और न ही मोसाद भाजपा को जिताते हैं। यह जनता है जो भाजपा को जिताती है। जिन लोगों को (रसोई) गैस सिलेंडर और आवास मिलता है, साथ ही गरीब, किसान, महिलाएं और युवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताते हैं।” चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए आईएसआई को जिम्मेदार ठहराते हुए पात्रा ने कहा, “यदि आप आईएसआई के ब्लूप्रिंट पर काम करेंगे, बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की कोशिश करेंगे, राम मंदिर का विरोध करेंगे... यदि कांग्रेस आईएसआई के एजेंडे पर चलेगी, तो वह कैसे प्रगति करेगी?” पात्रा ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “फिलहाल, उन्हें सिर्फ छह सीटें मिली हैं। देखते रहिए कि आने वाले दिनों में क्या होता है। वे अब ऑटो (रिक्शा) में यात्रा कर सकते हैं, लेकिन वे स्कूटी चलाने की स्थिति में भी नहीं रहेंगे।”
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जनता ही उसे चुनाव जीतने में मदद करती है, न कि सीआईए या मोसाद। सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके नेता कुमार केतकर के उस दावे को खारिज कर दिया कि दोनों विदेशी जासूसी एजेंसियों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की साजिश रची थी। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जासूसी एजेंसियों के संबंध में केतकर की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि मुख्य विपक्षी दल को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कारण हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पार्टी भारत में उसका एजेंडा आगे बढ़ा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें