मुंबई : जब डॉन करीम लाला ने हेलेन को उनका घर वापस दिलाने में मदद की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2025

मुंबई : जब डॉन करीम लाला ने हेलेन को उनका घर वापस दिलाने में मदद की

Karim-lala-help-helen
मुंबई (रजनीश के झा)। बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित डांसरों में शुमार हेलेन को कौन नहीं जानता, लेकिन एक वक्त था जब व्यक्तिगत परेशानियों का सामना कर रहीं अभिनेत्री को “मुंबई अंडरवर्ल्ड” की मदद लेने के लिये मजबूर होना पड़ा। एक नई किताब “व्हेन इट ऑल बिगन: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ द अंडरवर्ल्ड” में खुलासा किया गया है कि जब हेलेन (87) के पूर्व पति फिल्म निर्माता पी.एन. अरोड़ा ने उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया था तब अंततः उन्हें अप्रत्याशित रूप से “मुंबई अंडरवर्ल्ड” के कुख्यात डॉन करीम लाला से मदद लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया द्वारा लिखित यह पुस्तक मुंबई के अंडरवर्ल्ड के उत्थान और पतन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है - जिसमें करीम लाला, हाजी मस्तान और दिलीप अजीज जैसे डॉन की पहली पीढ़ी का उदय भी शामिल है - यह पुस्तक उस कम ज्ञात घटना का दस्तावेजीकरण करती है जिसमें लाला ने हेलेन को उस घर को वापस पाने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप किया था, जहां से अरोड़ा ने उन्हें बेदखल कर दिया था। 


किताब में बताया गया है कि हेलेन 1938 में रंगून में पैदा हुई थीं और युद्ध का सामना कर रहे बर्मा से भागकर बंबई पहुंची थीं। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने फिल्मों का रुख किया और जल्द ही 1950 और उसके बाद के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरीं, जिन्होंने 700 से ज्यादा भूमिकाएं निभाईं। पुस्तक में बताया गया है, सुनहरे पर्दे पर आकर्षक व्यक्तित्व के पीछे हेलेन एक कमजोर युवती थीं, जो अपने से काफी बड़े अरोड़ा के साथ रिश्ते में आ गई थी और यहां तक ​​कि उसने अपने वित्तीय और संपत्ति का नियंत्रण भी उसे सौंप दिया था।  किताब में बताया गया, “हेलन को 19 साल की उम्र में 1958 में फिल्मी दुनिया में अपना पहला ब्रेक मिला। धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा और उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। हालांकि, उनकी संपत्ति का नियंत्रण अरोड़ा के हाथों में था, जिनका खुद का करियर डांवाडोल चल रहा था। अरोड़ा ने हेलेन के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने धैर्यपूर्वक कष्ट सहा।” अंततः, रिश्ते में इतनी खटास आ गई कि अरोड़ा ने हेलेन को उनकी जायदाद देने से इनकार कर दिया और एक दिन उन्हें घर से ही बाहर निकाल दिया। 


किताब में लिखा है कि हताश हेलेन ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और लेखक-अभिनेता सलीम खान से मदद मांगी, जो दोनों ही इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्त थे।  दिलीप कुमार ने पहले खुद लाला से संपर्क करने की कोशिश की। जब वह डॉन से संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने उन्हें संबोधित एक नोट लिखा और हेलेन से उसे लाला के पास पहुंचाने को कहा। किताब में लिखा है, “हेलेन ने उसे (लाला को) अपनी दुर्दशा बताई। वह समझ गया कि वह झूठ नहीं बोल रही थी। उसने उससे वादा किया कि उसे उसका घर वापस मिल जाएगा, और उसे कुछ घंटों बाद वहां पहुंचने को कहा।” इसके बाद जो हुआ उसने उसे हैरान कर दिया। जब वह घर पहुंची, तो अरोड़ा सारा सामान और चाबियां गार्ड के पास छोड़कर घर से जा चुका था। शुक्रवार को मुंबई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली, “व्हेन इट ऑल बिगन”, जिसकी कीमत 999 रुपये है, पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) द्वारा प्रकाशित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: