सीहोर : छात्राओं ने बताया देश के लोकतांत्रिक संविधान का महत्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 नवंबर 2025

सीहोर : छात्राओं ने बताया देश के लोकतांत्रिक संविधान का महत्व

  • महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में  संविधान दिवस मनाया गया
  • संविधान नहीं होता तो हमारा देश आज अखंड नहीं होता सबसे ऊपर है संविधान : प्राचार्य रूपश्री

Constitution-day-sehore
सीहोर। छात्राओं ने भाषण कविता निबंध और नाटक के माध्यम से भारतीय लोकतत्र और संविधान का महत्व बताया और सदैव संविधान के पालन की शपथ ग्रहण की।शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया।  छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संविधान दिवस को लेकर दिए गए उद्बोधन को भी टेलीविजन के माध्यम से सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रूपश्री नागेश के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अच्छा संविधान हमारे देश का है आज अगर संविधान नहीं होता तो हमारा देश अखंड नहीं होता। हमारी बेटियों को शिक्षा का अधिकार संविधान ने ही दिया है।


शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा भी बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ शिक्षिका बर्षा राठौर के द्वारा देश की आजादी और संविधान सभा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान -छात्रा नेहा कविता, अलका रिंकू यादव  सहित अन्य छात्राओं ने कविता,भाषण, निबंध और नाटक के माध्यम से भारतीय संविधान की खूबसूरती अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव, न्यायपालिका, कार्यपालिका, शासन प्रशासन और विधानसभा लोकसभा सांसद की कार्यशाली की बेहतरीन प्रस्तुति दी। छात्रों के द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्राचार्य श्रीमती रूपश्री नागेश ने प्रशंसा की और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए । संविधान दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक जितेंद्र सेन के द्वारा किया गया। संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षिक सीमा जैन, अर्चना शर्मा, सुनीता मालवीय, सुनीता राठौर, अरुशेंद्र शर्मा, ज्योति बड़ेरिया, रिचा गुप्ता, सीमा सिंह, ममता समाधिया, पूनम पाठक, रेणु सोलंकी, रीना जैन, राखी नामदेव, प्रेमलता धोड़ेसवर, पियूष बैरागी, विशाल कौशल, नीलम सक्सेना अर्चना उरवे सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और-छात्राएं सम्मिलित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: