- महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया
- संविधान नहीं होता तो हमारा देश आज अखंड नहीं होता सबसे ऊपर है संविधान : प्राचार्य रूपश्री
शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा भी बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ शिक्षिका बर्षा राठौर के द्वारा देश की आजादी और संविधान सभा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान -छात्रा नेहा कविता, अलका रिंकू यादव सहित अन्य छात्राओं ने कविता,भाषण, निबंध और नाटक के माध्यम से भारतीय संविधान की खूबसूरती अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव, न्यायपालिका, कार्यपालिका, शासन प्रशासन और विधानसभा लोकसभा सांसद की कार्यशाली की बेहतरीन प्रस्तुति दी। छात्रों के द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्राचार्य श्रीमती रूपश्री नागेश ने प्रशंसा की और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए । संविधान दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक जितेंद्र सेन के द्वारा किया गया। संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षिक सीमा जैन, अर्चना शर्मा, सुनीता मालवीय, सुनीता राठौर, अरुशेंद्र शर्मा, ज्योति बड़ेरिया, रिचा गुप्ता, सीमा सिंह, ममता समाधिया, पूनम पाठक, रेणु सोलंकी, रीना जैन, राखी नामदेव, प्रेमलता धोड़ेसवर, पियूष बैरागी, विशाल कौशल, नीलम सक्सेना अर्चना उरवे सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और-छात्राएं सम्मिलित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें