पटना : बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, लड़ाकू हैं : दीपंकर भट्टाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

पटना : बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, लड़ाकू हैं : दीपंकर भट्टाचार्य

  • भाजपा कहती है - घर-घर मोदी, हम कहते हैं - हर घर नौकरी

Deepankar-caimpaign
पटना, 2 नवंबर (रजनीश के झा)। माले महासचिव का. दींपकर भट्टाचार्य ने आज इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि अभी चुनाव हुआ नहीं, वोट पड़ा नहीं, लेकिन मीडिया और सत्ता के गलियारों में पहले से ही एनडीए की सरकार बना दी जा रही है. जब पूछा जाता है कि किसने सरकार बना दी, तो जवाब मिलता है कि ऐसा ऐसा हल्ला है. उन्होंने कहा कि शायद 1100 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन, 125 यूनिट बिजली और महिलाओं को 10,000 रुपये देकर ये सोच लिया गया है कि बिहार का चुनाव जीत लिया जाएगा. क्या भाजपा-जदयू ने बिहार के लोगों को बिकाऊ समझ लिया गया है? हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि बिहार के लोग बिकने वाले नहीं लड़ने वाले हैं, और इस बार लड़कर महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं, 2014 से मोदी जी हैं, और अब लोगों के कान विकास के नाम पर पक चुके हैं. पटना में फ्लाईओवर और मरीन ड्राइव जरूर बन गए हैं, लेकिन गांवों में जाइए, तो विकास के नाम पर सिर्फ बकवास मिलेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए जंगलराज का डर दिखाता है, जबकि बिहार में ‘महाजंगलराज’ चल रहा है. मोकामा में दुलारचंद्र यादव की हत्या इसका उदाहरण है. एक तरफ डर दिखाते हैं, दूसरी तरफ हत्या कराते हैं - यह कैसा राज है?


इस बार बिहार में बदलाव जरूरी है. इंडिया गठबंधन 7 दलों का गठबंधन है, पहले से बड़ा और मजबूत. हमारा साझा संकल्प स्पष्ट है - हर घर में एक नौकरी हमारी प्राथमिकता होगी. भाजपा कहती है - घर-घर मोदी, हम कहते हैं - हर घर नौकरी. उन्होंने कहा कि भाजपा पूछती है इसके लिए पैसा कहां से आएगा? पैसा कहां से आता है? पैसा हमारे टैक्स से ही तो आता है, वही सरकार के खजाने में जाता है, लेकिन वह पैसा जनता पर नहीं, अडानी-अंबानी पर खर्च किया जाता है. सरकार चाहे तो हर परिवार को नौकरी, और हर गरीब को आवास की जमीन मिल सकती है. लेकिन एनडीए के पास कोई राजनीतिक इच्छा शक्ति ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के नेता धमकी देते हंै कि वोट नहीं दोगे तो बिजली का कनेक्शन काट देंगे. लेकिन हमारी सरका बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. उन्होंने आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी, प्रहरी, दफादार-चैकीदार जैसे कर्मियों के सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सरकार के लिए काम करते हैं, सरकार उनके लिए भी काम करे. उनकी नौकरी पक्की होगी, जीविका कर्मियों की भी नौकरी पक्की होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को असली मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं. वे 100 साल पुरानी बातें करेंगे, मंदिर-मस्जिद की बात करेंगे या आगे का सब्जबाग दिखाएंगे. इसलिए समय आ गया है कि ऐसी सरकार को बिहार से विदा किया जाए और महागठबंधन की सरकार बनाई जाए.

कोई टिप्पणी नहीं: