- भाजपा कहती है - घर-घर मोदी, हम कहते हैं - हर घर नौकरी
इस बार बिहार में बदलाव जरूरी है. इंडिया गठबंधन 7 दलों का गठबंधन है, पहले से बड़ा और मजबूत. हमारा साझा संकल्प स्पष्ट है - हर घर में एक नौकरी हमारी प्राथमिकता होगी. भाजपा कहती है - घर-घर मोदी, हम कहते हैं - हर घर नौकरी. उन्होंने कहा कि भाजपा पूछती है इसके लिए पैसा कहां से आएगा? पैसा कहां से आता है? पैसा हमारे टैक्स से ही तो आता है, वही सरकार के खजाने में जाता है, लेकिन वह पैसा जनता पर नहीं, अडानी-अंबानी पर खर्च किया जाता है. सरकार चाहे तो हर परिवार को नौकरी, और हर गरीब को आवास की जमीन मिल सकती है. लेकिन एनडीए के पास कोई राजनीतिक इच्छा शक्ति ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के नेता धमकी देते हंै कि वोट नहीं दोगे तो बिजली का कनेक्शन काट देंगे. लेकिन हमारी सरका बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. उन्होंने आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी, प्रहरी, दफादार-चैकीदार जैसे कर्मियों के सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सरकार के लिए काम करते हैं, सरकार उनके लिए भी काम करे. उनकी नौकरी पक्की होगी, जीविका कर्मियों की भी नौकरी पक्की होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को असली मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं. वे 100 साल पुरानी बातें करेंगे, मंदिर-मस्जिद की बात करेंगे या आगे का सब्जबाग दिखाएंगे. इसलिए समय आ गया है कि ऐसी सरकार को बिहार से विदा किया जाए और महागठबंधन की सरकार बनाई जाए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें