- दीघा व फुलवारी में माले उम्मीदवारों के समर्थन में किया रोड शो

पटना, 2 नवंबर (रजनीश के झा)। महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार दिव्या गौतम के समर्थन में आज पटना में कांग्रेस के लोकप्रिय सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जोरदार रोड शो किया। बेली रोड स्थित पारस अस्पताल से समनपुरा तक खुली जीप में उन्होंने दिव्या गौतम के साथ मार्च किया और दीघा की जनता से अपील की कि वे इस बार दिव्या गौतम को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि “बिहार में सरकार बदलना जरूरी है। अब कोई बाहर का नहीं, बल्कि बिहार का अपना बेटा-बेटी ही बिहार चलाएगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आने वाली है।” उन्होंने कहा कि दिव्या गौतम जैसी पढ़ी-लिखी, सक्रिय और सामाजिक रूप से समर्पित उम्मीदवार दीघा के लिए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने जनता से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। रोड शो में फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, एमएलसी शशि यादव, तथा माले, राजद और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक शामिल रहे। दीघा के कार्यक्रम के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने फुलवारीशरीफ में भी माले उम्मीदवार गोपाल रविदास के पक्ष में प्रचार किया और महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की जनसभाएं
दूसरी ओर, माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज फुलवारी और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में कई जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “इस बार बिहार में एनडीए की विदाई तय है।” दीघा के चितकोहरा, पुनाईचक सब्ज़ी मंडी, और दीघा घाट में आयोजित सभाओं में उन्होंने माले और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें