- प्रशांत किशोर की आंधी मे उड़ जायेगा एनडीए व महागठबन्धन ।

पटना (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस अभियान जारी करते हुए कहा की बिहार की जनता अब न तो नीतीश कुमार के झांसे में आएगी और ना ही तेजस्वी यादव के झूठे वादों के चक्कर में फंसेगी,बिहार की जनता को नीतीश-लालू के विकल्प के रूप में जनसुराज का एक मजबूत व शसक्त विकल्प मिल चुका है जो बिहार के बच्चो के भविष्य को लेकर एक नयी सोच के साथ जनता के सामने है। श्री पटेल ने आगे कहा कि बिहार की जनता लालू जी के जंगल राज को भी झेला है और पिछले 20 वर्षों में नीतीश सरकार के कार्यकाल को भी देखने का काम किया है। नीतीश कुमार के राज मे भी बेरोजगारी दूर नही हुइ और न ही युवाओं का राज्य से पलायन ही रुका। बेरोजगारी का दंश व पलायन को मजबूर बिहार के युवाओं के सामने आज जनसुराज नीतीश कुमार (एनडीए) व लालू जी (महागठबन्धन) के विकल्प के रुप मे सामने है और बिहार के नौजवान इस विधानसभा चुनाव मे पूर्ण रुप से जनसुराज के साथ दिख रहे है। इस बार बिहार मे जनसुराज एक मजबूत विकल्प बना है और युवाओं का समर्थन भी जनसुराज की ओर दिख रहा है। एनडीए और महागठबन्धन को जनता रिजेक्ट करने का मन बना चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें