फतेहपुर : जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 नवंबर 2025

फतेहपुर : जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन

  • जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अब फतेहपुर भी कहलाएगा जगन्नाथ धाम
  • फतेहपुर के रामगंज पक्का तालाब में बनेगा भव्य भगवान जगन्नाथ मंदिर
  • सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से लिया भाग, गूंजे जय श्रीकृष्ण और हरि नाम संकीर्तन

Jagannath-mandir-fatehpur
फतेहपुर (शीबू खान)। शहर में रामगंज पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पास भगवान जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जगन्नाथ धाम पुरी, ओडिशा के प्रधान दैतापति सेवायत दैतापति भवानी दास महाराज ने भी भूमि पूजन किया। भाजपा नेता संतोष तिवारी और उनकी पत्नी ललिता तिवारी ने यजमान के रूप में पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। प्रवचन देते हुए पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले सभी हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर में कोई वीआईपी या वीवीआईपी नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह चित्रकूट को कामतानाथ के नाम से जाना जाता है, उसी तरह अब फतेहपुर जिले को भगवान जगन्नाथ के नाम से जाना जाएगा। स्वामी रामभद्राचार्य ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बन रहा यह भगवान जगन्नाथ मंदिर अब फतेहपुर की पहचान बनेगा। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि जिस प्रकार पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है, उसी प्रकार यह यात्रा हर साल फतेहपुर में भी निकाली जाए। इस अवसर पर मंत्री बेबीरानी, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत जिले के तमाम भाजपा नेता और आमजन भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: