- आठ बार रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी भेंरूदा पुलिस ने आरोपी को अबतक नहीं किया गिरफतार
- जिला पुलिस अधीक्षक को दिया अब शिकायती पत्र

सीहोर। पुलिस की सुस्त कार्यशैली के कारण फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और अपराधी बेखौफ होकर बार बार अपराध कर रहे है इस तरह का मामला जिले के भेरूंदा क्षेत्र से सामने आया है जहां फरियादी के द्वारा आरोपी के विरूध वर्ष 2019,से 2025 तक आठ बार रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपी को गिरफतार नहीं किया है। हैरान परेशान मंडी ग्राम के नवीन पिता दयाराम यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां जनसुनवाई में गुहार लगाई है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाही करने की मांग की है। अपनी माता छमा बाई के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में नवीन यादव ने बताया कि गांव का ही विष्णु यादव आ0 केदार बीते दस सालों से हमें कृषि भूमि को लेकर परेशान कर रहा है गालियां देता है मारपीट करता है डंडे से मारता है धारदार हथियार दिखाता है। वह काफी लोग है और में परिवार में अकेला हूं झगड़े के कारण ही 2010 में पिता दयाराम यादव का देहांत हो गया है। हमने विष्णु यादव आ0 केदार के खिलाफ 10.12.2019, 8.6.2021, 23/06/2021, 11.2.2022, 6/4/2024, 24.2.2025, 26.3.2025, 3.11.2025 में थाना भेंरूंदा पहुंचकर आवेदन दिए एफआइआर दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने आज तक विष्णू पर कोई कार्यवाही नहीं की है उल्टे मेरे उपर ही कार्रवाही कर दी गई। सोमवार तीन नवंबर को खेत से लौटते समय विष्णु ने मेरे सिर पर लाठी से वार कर दिया जिस से मेरे सिर में काफी चोट आई। थाना भेरूदा में रिपोर्ट दरी कराई लेकिन इस बार भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें