- आज हजारों की संख्या में कार्तिक पूर्णिमा में धाम पर किया जाएगा दीपदान

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर मंगलवार को को आस्था का सैलाब उमड़ा। देशभर से आने वाले श्रद्धालु सुबह से ही जल, नरियल, दूध, फल और फूल अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं की लाईन लग चुकी थी। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुबह श्रद्धालुओं से चर्चा की। पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। इसके अलावा भगवान शिव और भगवान विष्णु के इस हरि-हर मिलन के साक्षी हजारों श्रद्धालु बने। इस हरि-हर मिलन को देखने के लिए देश भर से श्रद्धालु धाम पहुंचे थे। हरि-हर मिलन की यह परम्परा वैष्णव और शैव संप्रदाय के समन्वय और सौहार्द का प्रतीक है। वहीं बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दीपदान किया जाएगा। बैकुंठ चतुर्दशी पर सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर से बाहर सड$क तक पहुंच गई थी। वहीं मंदिर की ओर आने वाले मार्ग में वाहनों की कतार लगी हुई थी, बाहर से आने वाले श्रद्धालु ने यहां पर पूजा अर्चना के बाद भगवान को दूध और जल अर्पित कर गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं। शाम को मंदिर परिसर में भव्य रूप से आतिशबाजी की गई।
अखाड़े और गाजे-बाजे के साथ निकाली पालकी
विठलेश सेवा समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में आस्था और उत्साह के साथ श्री हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में में महाराणा प्रताप अखाड़े के अनु चौहान और आनंद आदि बालिकाओं ने अपनी कलाबाजी दिखाई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के धनु धमाल बैंड-बाजे के साथ पालकी निकाली गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें