सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर देर रात्रि को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा दीप प्रज्जवलित किए गए। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य ने शाम को सुबह करीब दो क्विंटल मीठी बूंदी का भोग लगाया और भंडारे का आयोजन किया गया। समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम में देव-दीपावली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाई गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर परिसर को दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन किया गया, दीपदान किया गया और श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई। सजावट: मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, दीपकों और रंगोलियों से सजाया गया। उन्होंने बताया कि विठलेश सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। वहीं मंगलवार की देर रात्रि को बैकुंठ चतुर्दशी के इस अवसर पर हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसमें भगवान शिव और भगवान विष्णु के मिलन के साक्षी बने। छत्तीसगढ़ से आए धनु धमाल बैंड ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, साथ ही महाराणा प्रताप अखाड़े की कलाबाजी भी प्रस्तुत की गई। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्वच्छता और आंतरिक प्रकाश बनाए रखने का संदेश दिया।
बुधवार, 5 नवंबर 2025
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर देव-दीपावली पर रोशन किया मंदिर परिसर, देर रात्रि पर श्रद्धालुओं ने किए दीप प्रज्जवलित
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर देव-दीपावली पर रोशन किया मंदिर परिसर, देर रात्रि पर श्रद्धालुओं ने किए दीप प्रज्जवलित
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें