- बीएसआई पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज खेला जाएगा रायसेन और विदिशा के मध्य मुकाबला

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार की सुबह सीहोर टीम ने रायसेन को 74 रन के विशाल अंतर से हराया, इस मैच में सीहोर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज आहत खान ने 82 रन के अलावा लोकेन्द्र ने तीन कैच, एक रन आउट और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। मैच के दौरान मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनित चतुर्वेदी, भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन से सीएस धाकड़, अभिषेक सिंह, अमित वर्मा, सीहोर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सीहोर टीम के कोच अतुल त्रिवेदी, अमित शर्मा, रविन्द्र यादव, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा, सुनील जलोदिया, वरुण शर्मा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इधर सीहोर की शानदार विजय श्री पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के अलावा एसोसिएशन के सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, अनिल राय आदि ने बधाई दी। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार की सुबह टास जीतकर रायसेन ने क्षेत्ररक्षण किया। वहीं सीहोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। इसमें आहत खान ने 82 रन, आनंद मेवाड़ा ने 17 रन, शशांक ने 12 रन और भविष्य ने 10 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायसेन की टीम मात्र 74 रन पर ढेर हो गई। इसमें जयंत-कार्तिक ने 16-16 रन बनाए। सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश वर्मा ने तीन विकेट, दर्शिल ने दो विकेट, नैतिक, लोकेन्द्र, भविष्य और पर्थ ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें